सोमवार, 30 मई 2022

नरवर जनपद पंचायत के वार्ड और उनमें सम्मिलित ग्राम पंचायतों की जानकारी तथा वार्डों का आरक्षण

जनपद पंचायत नरवर के वार्ड और उनके अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायतों की सूची तथा वार्डों के आरक्षण की स्थिति

(मध्यप्रदेश त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन की सम्पूर्ण जानकारी के साथ)

MP Panchayat Election 2022 : मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने शुक्रवार दिनांक 27-05-2022 को पत्र क्रमांक एफ-37/PN-01/2022/तीन/211 द्वारा मध्य प्रदेश में त्रि-स्तरीय पंचायत निर्वाचन कराये जाने हेतु कार्यक्रम जारी कर दिया है। चुनाव कार्यक्रम जारी होने के साथ ही प्रदेश भर में आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। निर्वाचन कार्यक्रम में उल्लिखित तिथियों के अनुसार -


सोमवार दिनांक 30-05-2022 से सोमवार दिनांक 06-06-2022 तक नामनिर्देशन पत्र जमा करना निर्धारित किया गया है। नामनिर्देशन पत्र (नामांकन फॉर्म) प्रातः 10.30 बजे से अपरान्ह 3.00 बजे तक जमा कराए जा सकते हैं।

मंगलवार दिनांक 07-06-2022 को अंतिम तिथि 06 जून तक जमा हुए नामांकन पत्रों की संवीक्षा यानि जाँच की जाएगी। जिसमें त्रुटिपूर्ण आवेदनों पर कार्यवाही करते हुए नामनिर्देशन पत्रों की छँटनी की जाएगी तथा अपूर्ण अथवा त्रुटिपूर्ण आवेदनों को निरस्त एवं निर्वाचन के नियमानुसार उपयुक्त नामनिर्देशन पत्रों को स्वीकृत करने की कार्यवाही की जाएगी।

शुक्रवार दिनांक 10-06-2022 को सांय 3.00 बजे तक नाम वापिसी की कार्यवाही की जाएगी। जिसमें अभ्यर्थिता से नाम वापिस लेने के इच्छुक प्रत्याशी निर्धारित प्रारूप आर ओ (रिटर्निंग ऑफिसर) के पास जमा कर नाम वापिस ले सकते हैं।

शुक्रवार दिनांक 10-06-2022 को ही नाम वापिसी के ठीक बाद यानि 3.00 बजे के बाद निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों (प्रत्याशियों) की फाईनल सूची तैयार की जाएगी तथा सूची तैयार होने के बाद निर्वाचन के नियमानुसार अभ्यर्थियों को चुनाव चिन्ह (प्रतीक चिह्न) आवंटित किये जाएँगे।

उपरोक्त सभी प्रक्रियाएँ पूर्ण होने के पश्चात बारी आती है सबसे महत्वपूर्ण तिथि की। जी हाँ, वह तारीख जिस दिन प्रत्याशियों की किस्मत मतपेटी में बन्द होगी। मतदान की तारीख चुनाव की सबसे महत्वपूर्ण तारीख मानी जाती है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव - 2022 के कार्यक्रम में सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में 3 चरणों में मतदान कराए जाने की तिथियाँ निर्धारित की हैं, जो इस प्रकार हैं -

प्रथम चरण मतदान - शनिवार दिनांक 25-06-2022
द्वितीय चरण मतदान - शुक्रवार दिनांक 01-07-2022
तृतीय चरण मतदान - शुक्रवार दिनांक 08-07-2022

मध्यप्रदेश निर्वाचन आयोग द्वारा मतदान का समय प्रातः 07 बजे से अपरान्ह 03.00 तक का निर्धारित किया गया है जो कि एक नया समय है। इससे पूर्व हुए मतदानों में यह समय सांंय 5 बजे तथा 6 बजे तक भी रहा है।

गुरुवार दिनांक 14-07-2022 को पंच, सरंपच तथा जनपद पंचायत सदस्य पद की मतगणना की जाएगी तथा फाईनल मतगणना होने के बाद निर्वाचन परिणाम घोषित किये जाएँगे। इसी तारीख को मतपेटियों में कैद सभी प्रत्याशियों की किस्मत खुलेगी और जीत हार का फैसला होगा।

यह तो हुई नामनिर्देशन पत्र जमा करने की तिथि से लेकर मतगणना और चुनाव परिणाम घोषित होने तक के कार्यक्रम की बात। अब बात करते हैं मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर जनपद पंचायत के वार्डों के आरक्षण की स्थिति और वार्डों में सम्मिलित ग्राम पंचायतों के बारे में -

जनपद पंचायत नरवर में कुल 21 वार्ड हैं जिनमें नरवर तहसील की कुल 61 ग्राम पंचायतें समाहित हैं।

वार्ड क्रमांक 01 - जनपद पंचायत नरवर का वार्ड क्रमांक 01 अनारक्षित (मुक्त) है, यानि इस वार्ड से किसी भी वर्ग का महिला अथवा पुरुष अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकता है। इस वार्ड में कुल तीन ग्राम पंचायतें बरखाडी, बीलोनी और साबोली शामिल हैं



वार्ड क्रमांक 02 - जनपद पंचायत नरवर का वार्ड क्रमांक 02 अनारक्षित (महिला) है, यानि इस वार्ड से किसी भी वर्ग से केवल महिला अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकती हैं। इस वार्ड में कुल तीन ग्राम पंचायतें कठेंगरा, चकरामपुर और भीमपुर शामिल हैं

.

वार्ड क्रमांक 03 - जनपद पंचायत नरवर का वार्ड क्रमांक 01 अनारक्षित (महिला) है, यानि इस वार्ड से किसी भी वर्ग से केवल महिला अभ्यर्थी निर्वाचन हेतु नामनिर्देशन पत्र दाखिल कर सकती हैं। इस वार्ड में कुल पाँच ग्राम पंचायतें कांकर, ख्यावदा, ठाटी, देवरीखुर्द और पीपलखाडी शामिल हैं