गुरुवार, 29 जुलाई 2021

MP Board class 12th result 2021 घोषित, यहाँ देखें | एमपी बोर्ड कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम देखें

MP Board class 12th result 2021 आज दिनांक 29 जुलाई 2021 को जारी होगा।

मध्यप्रदेश शासन के 'स्कूल शिक्षा विभाग' द्वारा अपने अधिकारिक Twitter handle के माध्यम से यह सूचना जारी की है कि मध्यप्रदेश बोर्ड की कक्षा 12 वीं का वर्ष 2021 का परीक्षा परिणाम 29 जुलाई को घोषित किया जाएगा। जिसे छात्र-छात्राएँ विभिन्न पोर्टल्स के माध्यम से दोपहर 12 बजे से देख सकेंगे।

आप अपना रिजल्ट यहाँ देख सकते हैं।
•••
MP Board class 12th result 2021 देखने के लिए 4 माध्यम हैं, जिनसे आप अपना परीक्षा परिणाम ऑनलाइन चेक कर कर सकते हैं।

तरीका 1 :
आप मध्यप्रदेश शासन के आधिकारिक MP Online पोर्टल के माध्यम से अपना रिजल्ट देख सकते हैं, जिसकी लिंक इस प्रकार है : 👉 Click here to check your 12th 2021 result

तरीका 2 :
कक्षा 12वीं का वर्ष 2021 का घोषित परीक्षा परिणाम देखने का एक दूसरा तरीका यह भी है। इसमें आपको Madhya Pradesh Board of Secondary Education यानि MPBSE की ऑफिसियल साइट पर ऑनलाइन विजिट करना होगा। जिसकी लिंक हम आपकी सुविधा के लिए यहाँ उपलब्ध करा रहे हैं।

तरीका 3 :
MP Board Class 12th 2021 result चेक करने का विकल्प MPBSE Mobile App पर भी उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप Playstore से डाउनलोड कर रिजल्ट देख सकते हैं।

तरीका 4 :
इसी प्रकार MPBoard Class 12th Result 2021 को चेक करने के लिए आप MPOnline Mobile App का उपयोग कर सकते हैं। इसमें आपको 'Know Your Result' पर क्लिक करना है और अपना Roll Number तथा Application Number डाल कर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
•••
Support Us | Follow Us

शनिवार, 24 जुलाई 2021

Tokyo Olympics में भारत ने जीता पहला मेडल | Meerabai Chanu ने दिलाई ओलम्पिक में भारत को पहली विजय

टोक्यो ओलंपिक में भारत का रुतबा, पहली बार में मिला मेडल

Tokyo Olympics Live Updates in Hindi: टोक्यो (जापान) में चल रहे ओलंपिक खेल 2021 को शुरू हुए आज दूसरा दिन है। इस दिन भारत के कई अहम मुकाबले हैं, जिसमें पदक मुकाबले भी शामिल हैं. इसमें तीरंदाजी, निशानेबाजी बैडमिंटन, जूडो, हॉकी, रोइंग, टेबल टेनिस, टेनिस, वेटलिफ्टिंग शामिल हैं.

मीराबाई चानू | Meerabai Chanu Saikhom

पहली विजय भारत की, ऐतिहासिक मौका :

यह पहला मौका है जब भारत ने ओलम्पिक के पहले ही दिन में मेडल जीता है। महिलाओं के 49KG वेटलिफ्टिंग में भारत की मीराबाई चानू रजत पदक (Silver Medal) प्राप्त करने वाली पहली भारतीय महिला बनी हैं।

शुक्रवार, 23 जुलाई 2021

नरवर दर्शन : इतिहास, विरासत, पर्यटन, प्रकृति, शिक्षा, साहित्य, कला और संस्कृति का संवाहक

Narwar Darshan से Youtube पर जुडें। हमारे यूट्यूब चैनल को सब्सक्राइब करें।

नरवर दर्शन भारतीय इतिहास, विरासत, पर्यटन, प्रकृति, शिक्षा, साहित्य, कला और संस्कृति के उत्थानार्थ प्रारंभ की गयी एक मुहिम है। इस अभियान में आप सभी का साथ और समर्थन सर्वाधिक जरूरी है। नरवर दर्शन विभिन्न सोशल मीडिया माध्यमों से यह मुहिम चला रहा है। जिसे आप किसी भी सोशल प्लेटफॉर्म जैसे - फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर आदि पर "Narwar Darshan" नाम लिख कर सर्च कर सकते हैं। और हमारे पेज / प्रोफाइल से जुड सकते हैं।

We are here :



Click on YouTube icon to Subscribe Narwar Darshan YouTube Channel

Narwar Darshan YouTube Channel | Click to Subcscribe




नल दमयंती - सतयुग की अमर कथा | Nal Damyanti Satyug Ki Amar Katha मनीष भार्गव की बहुप्रतीक्षित किताब यहाँ से खरीदें Buy Online

Nal Damyanti : Satyug ki Amar Katha

नल दमयंती : सतयुग की अमर कथा (ऑनलाइन खरीदें)

- मनीष भार्गव (सौन्हर, नरवर, मध्यप्रदेश)


यह कहानी है सतयुग के राजा नल की, जो निषध देश के राजा थे, और जिन्हें जुए में अपना राज्य हारना पड़ा था । उनकी पत्नी विदर्भ राज पुत्री दमयंती थी, जिनका अमर प्रेम आज भी इस क्षेत्र में सुनाया जाता है । निषध देश को वर्तमान में नरवर के नाम से जानते हैं, और जो मेरी जन्म स्थली भी है । आज भले ही यह क्षेत्र सरकारी आँकड़ों में दस्यु प्रभावित व पिछड़ा माना जाता हो व अपने विकास के लिए संघर्षरत हो लेकिन उसका एक कालजयी इतिहास है । इस पुस्तक में इक्ष्वाकु वंशज, अयोध्या के राजा ऋतुपूर्ण और चेदि के राजा सुबाहु का जिक्र भी पढ़ने को मिलेगा । इसी कहानी से महाभारत के समय पांडवों को वनवास के समय प्रेरणा प्राप्त हुई थी जिसने उन्हें प्रारब्ध का एहसास कराया ।


मनीष भार्गव की इस बहुप्रतीक्षित किताब को ऑनलाइन Amazon से खरीद सकते हैं, जिसकी लिंक नीचे दी गयी है।



Narwar Darshan on Youtube : 
Subscribe Channel (Click Here)

मंगलवार, 20 जुलाई 2021

नरवर का किला | कचहरी महल | पर्यटक स्थल Narwar Fort is the best Tourist place in Shivpuri district of Madhya Pradesh.

कचहरी महल नरवर दुर्ग का सबसे महत्वपूर्ण और आलीशान हिस्सा है।
नरवर दुर्ग, 'गिरि दुर्ग' की श्रेणी में आता है। भारत के उत्तर से दक्षिण जाने के मार्ग में नरवर प्रमुख पड़ाव होने से हर समकालीन शासक ने सुरक्षा की दृष्टि से इस पर आधिपत्य करने का प्रयास किया।

नरवर दुर्ग से नरवर नगर का प्राकृतिक शौन्दर्य देखते ही बनता है। यहाँ सरसराती हवा शरीर से लिपट जाती है, जिसका अहसास वर्षों तक पर्यटक को नरवर नगर से जोड़े रहता है।
दूर दूर तक फैली हरियाली और पहाड़ो पर जाकर नज़र ठहर जाती है। दुर्ग के नीचे नगर नरवर में अनेक इतिहासिक स्थाल, देवालय, तालाब आदि अन्य पुरातत्व स्थल भी पर्यटको आकर्षित करते है।
दो हज़ार वर्ष से भी अधिक प्राचीन विरासत को समेटे इस नगर ने अनेंक संघर्ष देखे है। इसके जर्रे जर्रे  में अनेकों लोकगाथायें, किंवदंतियाँ और दंत कथाएँ  छिपी है। 
विंध्य पर्वत श्रृंखलाओं एवं सिंध नदी से प्राकृतिक सुरक्षा प्राप्त यह नगर सिंध का वरदान है । सिंध नदी इसे तीन ओर से घेरे हुए है। इस पर बने मड़ीखेड़ा अटल सागर बाँध एवं मोहानी पिकअप बियर से इस क्षेत्र में सिंचाई एवं जल विद्युत उत्पादन हो रहा है।
बरसात में नरवर क्षेत्र का शौन्दर्य देखते ही बनता है। यदि आप बर्षा ऋतु का आनंद लेना चाहते है तो एक बार नरवर और मड़ीखेड़ा जरूर जाएं इस आनंद को आप विस्मृत नही कर पायेंगे।

- श्री रूपेश उपाध्याय जी
(राज्य प्रशासनिक सेवा अधिकारी)

शुक्रवार, 16 जुलाई 2021

मनीष भार्गव की चर्चित किताब - बेरंग लिफाफे | Manish Bhargava : Berang Lifafe | Top Trending Book

बेरंग लिफाफे कहानी है एक ऐसे व्यक्ति की जो ग्रामीण जीवन के संघर्षों को पार कर नवोदय विद्यालय पहुँचता है और अपने आप को तलाशते हुए कई नौकिरियाँ बदलता है। यह उस होस्टल लाइफ, पहले प्यार और प्रशासनिक कार्यालयों की कहानी है जिसे हर कोई, हर जगह जीता है।

Manish Bhargava | Author | Berang Lifafe

मनीष भार्गव का जन्म मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले की नरवर तहसील के ग्राम पंचायत सोनहर में मध्यमवर्गीय कृषि परिवार में हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा जवाहर नवोदय विद्यालय पनघटा (नरवर) जिला-शिवपुरी से हुई। इन्होंने जीवाजी विश्वविद्यालय, ग्वालियर से गणित व शिक्षाशास्त्र में स्नातक तथा इतिहास, अर्थशास्त्र व कंप्यूटर से परास्नातक की उपाधि हासिल की।
यह वर्तमान में शिक्षा विभाग दिल्ली सरकार में परामर्शदाता शिक्षक व गणित अध्यापक के पद पर कार्यरत हैं। इससे पूर्व इन्होंने मध्य प्रदेश शासन के अलग-अलग विभागों में 5 वर्ष से अधिक समय तक अपनी सेवाएँ दी हैं। यह रचना इनके जीवन के वास्तविक अनुभवों व काल्पनिक पक्ष को परिलक्षित करती हुई, प्रथम औपन्यासिक कृति है।
यह ‘वोकल’ एवं ‘बोलकर’ जैसे कई डिजिटल प्लेटफार्म पर एक प्रेरक वक्ता के रूप में लोगों को मार्गदर्शन करते हैं, जहाँ इन्हें 4 करोड़ से ज्यादा बार सुना गया है।
"बेरंग लिफ़ाफ़े" यहाँ से खरीदें: 



ग्वालियर से पुणे, अहमदाबाद और मुम्बई के लिए विमानन सेवाएँ शुरू | Flights from Gwalior to Pune Ahemdabad and Mumbai | Gwalior Flights

ग्वालियर से शुरू हुई नई विमानन सेवाएँ, अब कर सकेंगे पुणे, अहमदाबाद और मुम्बई का हवाई सफर

Team : Narwar Darshan


#GoodMorning with #GoodNews

ग्वालियर-पुणे
पुणे-ग्वालियर
जबलपुर- सूरत
सूरत- जबलपुर
ग्वालियर-अहमदाबाद
अहमदाबाद-ग्वालियर
ग्वालियर-मुम्बई
मुम्बई-ग्वालियर
रास्ता हुआ आसान नई उड़ानों की होगी शुरुआत
किस समय उड़ेगी उड़ान कब पहुंचेगी निर्धारित स्थान देखें तालिका 👇




#NarwarDarshan #BreakingNews #Gwalior #Flight #Pune #Jabalpur #Surat #ahmedabad #Mumbai #Maharashtra #Gujrat #MadhyaPradesh #JyotiradityaScindia

बुधवार, 14 जुलाई 2021

बरसात के मौसम की ऐसी कहावतें जिनके आगे मौसम विज्ञान भी फैल | लोक कवि घाघ और भड्डरी की कहावतें | नरवर दर्शन

घाघ और भड्डरी का जीवन वृत - मौसम से जुड़ी अचूक कहावतें

आज के समय में टीवी व रेडियो पर मौसम संबंधी जानकारी मिल जाती है। लेकिन सदियों पहले न टीवी-रेडियो थे, न सरकारी मौसम विभाग। ऐसे समय में महान किसान कवि घाघ व भड्डरी की कहावतें खेतिहर समाज का पीढि़यों से पथप्रदर्शन करती आयी हैं। बिहार व उत्‍तरप्रदेश के गांवों में ये कहावतें आज भी काफी लोकप्रिय हैं। जहां वैज्ञानिकों के मौसम संबंधी अनुमान भी गलत हो जाते हैं, ग्रामीणों की धारणा है कि घाघ की कहावतें प्राय: सत्‍य साबित होती हैं -


घाघ और भड्डरी की कहावतें - नरवर दर्शन : इसितहास, विरासत, पर्यटन, प्रकृति, शिक्षा, साहित्य, कला और संस्कृति का संवाहक


सर्व तपै जो रोहिनी, सर्व तपै जो मूर।
परिवा तपै जो जेठ की, उपजै सातो तूर।।

अर्थ : यदि रोहिणी भर तपे और मूल भी पूरा तपे तथा जेठ की प्रतिपदा तपे तो सातों प्रकार के अन्न पैदा होंगे।


शुक्रवार की बादरी, रही सनीचर छाय।
तो यों भाखै भड्डरी, बिन बरसे ना जाए।।

अर्थ : यदि शुक्रवार के बादल शनिवार को छाए रह जाएं, तो भड्डरी कहते हैं कि वह बादल बिना पानी बरसे नहीं जाएगा।


भादों की छठ चांदनी, जो अनुराधा होय।
ऊबड़ खाबड़ बोय दे, अन्न घनेरा होय।।

अर्थ : यदि भादो सुदी छठ को अनुराधा नक्षत्र पड़े तो ऊबड़-खाबड़ जमीन में भी उस दिन अन्न बो देने से बहुत पैदावार होती है।


अद्रा भद्रा कृत्तिका, अद्र रेख जु मघाहि।
चंदा ऊगै दूज को सुख से नरा अघाहि।।

अर्थ : यदि द्वितीया का चन्द्रमा आर्द्रा नक्षत्र, कृत्तिका, श्लेषा या मघा में अथवा भद्रा में उगे तो मनुष्य सुखी रहेंगे।

सोम सुक्र सुरगुरु दिवस, पौष अमावस होय।
घर घर बजे बधावनो, दुखी न दीखै कोय।।

अर्थ : यदि पूस की अमावस्या को सोमवार, शुक्रवार बृहस्पतिवार पड़े तो घर घर बधाई बजेगी-कोई दुखी न दिखाई पड़ेगा।


सावन पहिले पाख में, दसमी रोहिनी होय।
महंग नाज अरु स्वल्प जल, विरला विलसै कोय।।

अर्थ : यदि श्रावण कृष्ण पक्ष में दशमी तिथि को रोहिणी हो तो समझ लेना चाहिए अनाज महंगा होगा और वर्षा स्वल्प होगी, विरले ही लोग सुखी रहेंगे।


पूस मास दसमी अंधियारी।
बदली घोर होय अधिकारी।
सावन बदि दसमी के दिवसे।
भरे मेघ चारो दिसि बरसे।।

अर्थ : यदि पूस बदी दसमी को घनघोर घटा छायी हो तो सावन बदी दसमी को चारों दिशाओं में वर्षा होगी। कहीं कहीं इसे यों भी कहते हैं-काहे पंडित पढ़ि पढ़ि भरो, पूस अमावस की सुधि करो।

पूस उजेली सप्तमी, अष्टमी नौमी जाज।
मेघ होय तो जान लो, अब सुभ होइहै काज।।

अर्थ : यदि पूस सुदी सप्तमी, अष्टमी और नवमी को बदली और गर्जना हो तो सब काम सुफल होगा अर्थात् सुकाल होगा।



अखै तीज तिथि के दिना, गुरु होवे संजूत।
तो भाखैं यों भड्डरी, उपजै नाज बहूत।।

अर्थ : यदि वैशाख में अक्षम तृतीया को गुरुवार पड़े तो खूब अन्न पैदा होगा।


अब इन कहावतों को कहने वाले बुजुर्गजन भी विरले ही बचे हैं। और इन्हें सुनने-समझने वाले भी ना के बराबर। लेकिन हमारे नक्षत्र, ग्रह और तिथियाँ शाश्वत हैं। इन्हीं को आधार मानकर गढी गयी ये कहावतें भी नक्षत्रों के रहने तक शाश्वत रहेंगी। ऐसे में हमारा प्रयास है कि यह परंपरा डिजीटल रूप में सहेजी जाए, ताकि हमारी आने वाली पीढी, अपने पूर्वजों की इस रोचक विधा से परिचित हो गौरवान्वित हो सके।











स्रोत : विकीकोट
प्रस्तुति : नरवर दर्शन






शुक्रवार, 9 जुलाई 2021

इस दिन शुरू होगी Amazon Prime Day Sale 2021 ! कर लें Wishlist तैयार। मिलेगा Cashback बम्पर Discount और शानदार डील।

Amazon Prime Day Sale 2021 : इस साल की स्पेशल Amazon Sale प्राइम मेम्बर्स के लिए

देखें कि स्मार्टफोन्स, टीवी समेत कौन कौन से प्रोडक्ट्स पर मिलेगा कितना डिस्काउंट


Date of Amazon Prime Day Sale 2021 : अमेजन अपने  ग्राहकों के लिए प्रति वर्ष प्राइम डे सेल को आयोजित करती है। इसी क्रम में इस साल भारत में Prime की 5वीं एनिवर्सरी है और इस खुशी को सेलिब्रेट करने के लिए कंपनी ने अपनी Pirme Day 2021 सेल की तारीखों की घोषणा कर दी है। जी हां, अमेजन प्राइम मेंबर्स का इंतजार खत्म हो गया है, बता दें कि इस साल 26 जुलाई और 27 जुलाई दो दिन तक सेल जारी रहेगी और इस दौरान ग्राहकों को अलग-अलग प्रोडक्ट्स पर डिस्काउंट और शानदार डील्स मिलेंगी।

यहाँ आपको बता दें कि सेल के दौरान सहेली, लॉन्चपैड, कारीगर और अमेजन पर लोकल शॉप्स जैसे प्रोग्राम्स के सेलर्स प्रोडक्ट्स पर भी Deals मिलेंगी। जानकारी के लिए बता दें कि दो दिनों की इस Amazon Prime Day Sale के लिए बड़ी तादाद में छोटे विक्रेता Amazon पर 8 जुलाई से 24 जुलाई तक डील्स को Create करेंगे।


Prime Day Sale 2021 इस वर्ष 25 जुलाई की आधीरात 12 बजे यानी 26 जुलाई से शुरू होगी और 27 जुलाई तक Sale चलेगी। इस सेल के दौरान 300 नए प्रोडक्ट्स लॉन्च होंगे और अलग-अलग कैटेगरी के प्रोडक्ट्स को डिस्काउंट के साथ खरीदा जा सकेगा।

जुलाई - 8 शाम 5 बजे से 24 जुलाई रात 11:59 बजे तक प्राइम मेंबर्स SMBs द्वारा ऑफर किए जा रहे प्रोडक्ट्स से खरीदारी कर सकेंगे और Prime Day Sale की खरीदारी पर 10 प्रतिशत Cashback (150 रुपये तक) प्राप्त कर सकते हैं। यहाँ आपको बता दें कि Prime Day 2021 सेल में एचडीएफसी बैंक डेबिट, क्रेडिट कार्ड और ईएमआई ट्रांजैक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट भी होगा।

Amazon Prime Day Sale 2021 पर अमेजन का कहना है कि प्राइम मेंबर्स बेस्ट डील्स और नए प्रोडक्ट लॉन्च की तरफ देख सकते हैं जिसमें Smartphones, एप्लायंसेज, Tv, अमेजन डिवाइस और कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक्स आदि प्रोडक्ट्स शामिल होंगे।

Amazon Prime Day Sale 2021 के दौरान मोबाइल्स एंड एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड एक्सेसरीज पर 60 प्रतिशत तक, टीवी एंड एप्लायंसेज पर 65 प्रतिशत तक, किचन और होम एप्लायंसेज पर 70 प्रतिशत तक, फायर टीवी और किंडल पर 50 प्रतिशत तक और अमेजन ब्रॉड्स पर 70 प्रतिशत तक की भारी छूट होगी।


इस सेल के दौरान Amazon Pay का इस्तेमाल करने पर 1000 रुपये का कैशबैक और प्राइम मेंबर्स जो अमेजन पे ICICI बैंक क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करेंगे उन्हें 5 प्रतिशत अनलिमिटेड रिवॉर्ड प्वाइंट्स मिलेंगे।

:: Follow ::




गुरुवार, 8 जुलाई 2021

मोदी सरकार का मंत्रीमण्डल विस्तार - यहाँ देखिए किसको कौन सा मंत्रालय मिला

 केन्द्र सरकार का केबिनेट विस्तार - यहाँ देखें नई केबिनेट के मंत्री और उन्हें सौंपे गये मंत्रालय।



:: Follow ::

#NarwarDarshan #KnowledgeKey #ListOfMinisters #CabinetMinisterList #CabinetList #CabinetReshuffle #Reshuffle #ModiSarkar #मोदीसरकार #केबिनेट #विस्तार #केन्द्रसरकार #MinisterList #CentralGovernment #Trending #BreakingNews #Viral #Infographics #List

नरवर दर्शन : इतिहास, विरासत, पर्यटन, प्रकृति, शिक्षा, साहित्य कला और संस्कृति का संवाहक

 - Narwar Darshan - 

The portative of History, Heritage, Tourism, Nature, Education, Literature, Art and Culture


:: Follow ::

Narwar Darshan

शुक्रवार, 2 जुलाई 2021

TOP 15 Gardening Hacks in Hindi | Gardening Tips | Growing Hacks | Narwar Darshan Nature

 

15 बेहरीन गार्डनिंग हैक्स एवं टिप्स हिन्दी में – नरवर दर्शन


1. डिब्बों मदद से आप गार्डनिंग करने के लिए खुरपी बना सकते हैं. आप चाहे तों इन्हें काट कर गमले के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

2. सिरका को आप कीटनाशक के तौर पर यूज़ कर सकते हैं. इसकी मदद से आप जंग लगे गार्डनिंग के औज़ारों को साफ़ कर सकते हैं.


3. अण्डे की ट्रे को आप Seed Starter के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसमें बीज तेज़ी से अंकुरित होता है.


4. अख़बार को आप जैविक खरपतवार नाशक के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए आपको बस पौधे को लगाते समय उसकी मिट्टी के चारों ओर अख़बार को लपेटना होगा.


5. कांच की खाली बोतलों को आप गमले के रूप में यूज़ कर सकते हैं. इन्हें ऑटोमेटिक वॉटर फ़ीडर के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है.


6. बेकिंग सोडा आपके पौधे को नुकसान पहुंचाने वाली कवक को दूर रखता है. गर्म पानी में इसे मिलाकर इसका छिड़काव करें.


7. कॉफ़ी पाउडर को आप खाद के रूप में गार्डन में प्रयोग कर सकते हैं. इससे मिट्टी में मौजूद हानिकारक छोटे-छोटे कीट भी मर जाते हैं.


8. ऐलुमिनियम फॉइल को फलदार वृक्ष पर लगाएं. इससे पक्षी उसके आस-पास नहीं आएंगे.


9. चाय बनाने के बाद जो चायपत्ती बचती है उसे आप गमलों में डाल दें. ये पौधों के लिए खाद का काम करेगी.


10. अंडे के छिलके भी पौधे के लिए खाद के रूप में यूज़ किए जा सकते हैं. इनका चूरा बना कर गमले में डालना चाहिए.


11. मिर्च और काली मिर्च को पेस्टिसाइड के रूप में यूज़ किया जा सकता है. इन्हें पानी में मिलाकर पौधों पर छिड़कें.


12. पुराने जूतों को सुंदर गमले का रूप दिया जा सकता है. अगली बार जूते फेंकने से पहले उन्हें गमले के रूप में इस्तेमाल ज़रूर करना.



Like | Share | Follow