शुक्रवार, 29 जनवरी 2021

आखिर क्या है 3 नए कृषि कानूनों में विवाद की वजह? आसान भाषा में कृषि बिल


तीन नए कृषि कानूनों के खिलाफ किसान प्रदर्शन कर रहे हैं. दिल्ली के सिंघु बॉर्डर पर किसान बीते कई हफ्ते से आंदोलित हैं और तीनों कृषि कानूनों के वापस लिए जाने की मांग कर रहे हैं. वर्तमान कृषि आंदोलन को एक विशेष राज्य और एक विशेष समूह तक सीमित बताया जा रहा है. यह बात सही भी है क्योंकि वर्तमान कृषि आंदोलन पंजाब और हरियाणा के किसानों के बीच अधिक दिख रहा है.


ऐसा इसलिए क्योंकि हमेशा से इस आर्थिक सोच को प्रभावी बनाना था कि कृषि एक लाभ का क्षेत्र नहीं है और कभी भी किसानों को एक बड़ी 'बारगेनिंग पावर' नहीं बनने देना था. आज यह सफल होता भी दिख रहा है. लेकिन, तीनों नए कृषि कानून सिर्फ किसानों के नजरिए से विरोध का कारण नहीं हैं बल्कि यह सामान्य जन के लिए भी निकट भविष्य में चुनौती का कारण बन सकते हैं.


इसका एक ठोस कारण यह भी है कि इन तीनों कृषि कानूनों का सबसे अधिक प्रभाव पंजाब और हरियाणा में ही रहने वाला है. पंजाब और हरियाणा में देश की सबसे अधिक कृषि मंडियां हैं और वहां के किसान मंडियों के जरिये एमएसपी के लाभ को जानते हैं. बाकी देश के अन्य हिस्से जिनमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश और बिहार के किसानों को कृषि की मूलभूत जरूरतों और कृषि मंडियों से दूर रखा गया.


पहला कानून जिसका नाम 'कृषक उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सरलीकरण) विधेयक, 2020' है, यह कानून निकट भविष्य में सरकारी कृषि मंडियों की प्रासंगिकता को शून्य कर देगा. सरकार निजी क्षेत्र को बिना किसी पंजीकरण और बिना किसी जवाबदेही के कृषि उपज के क्रय-विक्रय की खुली छूट दे रही है. इस कानून की आड़ में सरकार निकट भविष्य में खुद बहुत अधिक अनाज न खरीदने की योजना पर काम कर रही है. सरकार चाहती है कि अधिक से अधिक कृषि उपज की खरीदारी निजी क्षेत्र करें ताकि वह अपने भंडारण और वितरण की जवाबदेही से बच सके.
सोचिए कि अगर निकट भविष्य में कभी कोरोना जैसी विषम परिस्थिति का सामना करना पड़ा तो उस दौरान सरकार खुद लोगों को बुनियादी खाद्य सामग्री उपलब्ध कराने के लिए निजी क्षेत्र से खरीदारी करेगी. वहीं, आज वह इसे अपने बड़े एफसीआई गोदामों से लोगों को मुफ्त में उपलब्ध करा रही है.
साथ ही सरकारी कृषि मंडियों के समानांतर आसान शर्तों पर खड़ा किया जाने वाला नया बाजार इनकी प्रासंगिकता को खत्म कर देगा और जैसे ही सरकारी मंडियों की प्रासंगिकता खत्म होगी, ठीक उसी के साथ एमएसपी का सिद्धांत भी प्रभावहीन हो जाएगा क्योंकि मंडियां एमएसपी को सुनिश्चित करती हैं.


दूसरा कानून 'कृषि (सशक्तिकरण और संरक्षण) कीमत अश्वासन और कृषि सेवा करार विधेयक, 2020' है, जिसकी अधिक चर्चा कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के विवाद में समाधान के मौजूदा प्रावधानों के संदर्भ में की जा रही है.
इस कानून का पूरा विरोध इस तथ्य पर हो रहा है कि इसके जरिए किसानों को विवाद की स्थिति में सिविल कोर्ट जाने से रोका गया है. यह बिल्कुल ठीक विरोध है. लेकिन, इसके साथ ही साथ एक और हिस्सा है जहां ध्यान देने की जरूरत है. कांट्रैक्ट फार्मिंग के इस कानून की वजह से देश में भूमिहीन किसानों के एक बहुत बड़े वर्ग के जीवन पर गहरा संकट आने वाला है.


2011 की जनगणना के अनुसार, देश में कुल 26.3 करोड़ परिवार खेती-किसानी के कार्य में लगे हुए हैं. इसमें से महज 11.9 करोड़ किसानों के पास खुद की जमीन है. जबकि 14.43 करोड़ किसान भूमिहीन हैं. भूमिहीन किसानों की एक बड़ी संख्या 'बंटाई' पर खेती करती है.
भूमि के मालिक से कुल पैदावार की आधी फसल पर बंटाई बोई जाती है. ग्रामीण इलाकों का यह अपना एक प्रचलित खेती करने का तरीका है. इस नए कानून के जरिए पूंजीपतियों को कॉन्ट्रैक्ट फार्मिंग के लिए खुली छूट दी जा रही है. अब सोचने का विषय यह है कि गांव का कोई भूमिहीन किसान इन बड़े निजी क्षेत्र की फर्म से मुकाबला कैसे करेगा?


एक बड़ी कंपनी बड़ी आसानी से किसी किसान से उसकी भूमि 5 साल की अवधि के लिए एकमुश्त एडवांस पर ले सकती है. लेकिन, गांव का एक भूमिहीन किसान यह करने में असमर्थ रहेगा. ऊपर से भारत के किसानों का एक बड़ा हिस्सा अशिक्षित है जो कि कानूनी अनुबंध करने में खुद को असहज पाएगा. ऐसी परिस्थिति में भूमिहीन किसानों का पूरा जीवन खत्म हो जाएगा.

ऊपर से बड़ी कंपनियां मशीनों के जरिए खेती का कार्य करेंगी न कि मजदूरों के जरिए. इसलिए बहुत अधिक रोजगार भी उत्पन्न नहीं होने जा रहे हैं. यह कानून देश के 14 करोड़ भूमिहीन किसानों के भविष्य को प्रभावित करने जा रहा है.

तीसरा कानून 'आवश्यक वस्तु संशोधन विधेयक, 2020' है. यह कानून आने वाले निकट भविष्य में खाद्य पदार्थों की महंगाई का दस्तावेज है. इस कानून के जरिए निजी क्षेत्र को असीमित भंडारण की छूट दी जा रही है. उपज जमा करने के लिए निजी निवेश को छूट होगी.
सरकार को पता नहीं चलेगा कि किसके पास कितना स्टॉक है और कहां है? यह जमाखोरी और कालाबाजारी को कानूनी मान्यता देने जैसा है. वहीं, इस कानून में स्पष्ट लिखा है कि राज्य सरकारें असीमित भंडारण के प्रति तभी कार्यवाही कर सकती हैं जब वस्तुओं की मूल्यवृद्धि बाजार में दोगुनी होगी. एक तरह से देखें तो यह कानून महंगाई बढ़ाने की भी खुली छूट दे रहा है. विपरीत हो चुकी आर्थिक स्थिति के बीच यह कानून देश के मध्य आय वर्ग एवं निम्न आय वर्ग की बुनियाद को गंभीर रूप से नुकसान पहुंचाने वाला है.

समय रहते सरकार को चाहिए कि इन तीनों कानूनों का उचित हल निकाल लिया जाए. वजह है कि यह आंदोलन भूमिहीन किसानों के रास्ते होते हुए मध्य एवं निम्न आय वर्ग को भी जोड़ेगा. आने वाले भविष्य में जब ये दोनों वर्ग भी खुद को इन कानूनों के जरिए ठगा महसूस करेंगे तो आंदोलन की रफ्तार और तेज हो जाएगी.
तीनों ही कृषि कानून किसानों और आम लोगों को बहुत फायदा पहुंचाने नहीं जा रहे हैं. न तो कोई सामान्य किसान इतना आर्थिक समृद्ध है कि वह बड़े गोदाम बनाकर अपनी फसलों का भंडारण करेगा और न ही भूमिहीन किसान इतने मजबूत हैं कि वे एक लंबी अवधि के लिए खेतों का कानूनी अनुबंध कर पाएंगे. तो फिर ये सब कौन कर सकेगा? उत्तर है पूंजी से भरे पड़े लोग.

विक्रांत निर्मला सिंह
संस्थापक एवं अध्यक्ष,
फाइनेंस एंंड इकनॉमिक थिंक काउसिंल,
काशी हिंदू विश्वविद्यालय

साभार : इकोनॉमिक्सटाइम्स.कॉम

रविवार, 24 जनवरी 2021

How to DownloadDigital Voter Card | eEPIC Card डिजिटल वोटर ID कार्ड

अब आपका 'मतदाता पहचान पत्र' (Voter ID Card) भी आधार कार्ड और पैन कार्ड की तरह डिजिटल डॉक्यूमेंट होने जा रहा है।

यहाँ देखिए पूरी जानकारी :

जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी यानि "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" (National Votets Day) के मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद वोटर कार्ड का डिजिटल वर्शन जारी करेंगे। 

वोटर कार्ड होगा डिजिटल डॉक्यूमेंट।
• मोबाइल फोन में डाऊनलोड किया जा सकेगा।
• eEPIC नम्बर होगा सर्वमान्य।
• e-EPIC App में होगी सम्पूर्ण जानकारी।

चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। इसी मौके पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद Digital Voter Card जारी करेंगे।

जब मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में जारी हो जाएगा तो इसे कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल फोन या कम्प्यूटर में डाऊनलोड किया जा सकेगा तथा इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा।

25 जनवरी 2021 से चुनाव आयोग e-EPIC एप की शुरुआत कर रहा है, जिसके जरिए Digital Voter Card जनरेटर किए जा सकेंगे। यह डिजिटल लॉकर की सुविधा से लैस होगा। eEPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्ज़न है।

चुनाव आयोग ने रविवार को जारी अपने एक बयान में कहा है कि : "केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर e-EPIC कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPIC और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र प्रदान करेंगे। यहाँ उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि भारत गणराज्य के स्वतंत्र गणतंत्र बनने से एक दिन पहले यानि 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था. पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे।

टीम : नरवर दर्शन
Follow Us
---
Facebook :
Narwar Darshan
Twitter :
Instagram :
Telegram :

#NarwarDarshan #EEPIC #DigitalVoterCard #DigitalIndia #DigitalVoterID #डिजिटलवोटरकार्ड

राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाएँ | बेटियाँ | सुविचार | नरवर दर्शन

बेटियाँ ईश्वर का सबसे खूबसूरत वरदान हैं!
"राष्ट्रीय बालिका दिवस" की हार्दिक शुभकामनाएँ
💐💐

#NarwarDarshan #nationalgirlchildday #balikadivas2021 #nationalbalikadiwas #Child #Girl #BetiBachaoBetiPadhao #राष्ट्रीयबालिकादिवस #बालिकादिवस #शुभकामनाएँ 

मंगलवार, 19 जनवरी 2021

मेवाड़पति महाराणा प्रताप सिंह सिसौदिया | पुण्यतिथि | नमन | नरवर दर्शन


ऐसा माना जाता है कि हल्दीघाटी के युद्ध में न तो अकबर जीत सका और न ही राणा हारे। मुगलों के पास सैन्य शक्ति अधिक थी तो राणा प्रताप के पास जुझारू शक्ति की कोई कमी नहीं थी।

महाराणा प्रताप ने कभी भी मुगल बादशाह जलालुद्दीन मोहम्मद अकबर की अधीनता स्वीकार नहीं की। अकबर की अनीति और धोखे से भरी 30 वर्षों के लगातार कोशिशों के बावजूद वह महाराणा प्रताप को बंदी बनाने की नापाक हसरत पूरी नहीं कर सका।

कहते हैं कि महाराणा प्रताप के निधन के बारे में जानकर अकबर की आंखें भी छलक गई थी। मुगल दरबार के कवि अब्दुर रहमान ने लिखा है, ‘इस दुनिया में सभी चीज खत्म होने वाली है। धन-दौलत खत्म हो जाएंगे, लेकिन महान इंसान के गुण हमेशा जिंदा रहेंगे। प्रताप ने धन-दौलत को छोड़ दिया, लेकिन अपना सिर कभी नहीं झुकाया। हिंद के सभी राजकुमारों में अकेले उन्होंने अपना सम्मान कायम रखा।'

हल्दीघाटी के गाइड सैलानियों को यह भी सुनाते हैं कि एक बार अमेरिका के भूतपूर्व राष्ट्रपति अब्राहम लिंकन भारत के दौरे पर आ रहे थे, तो उन्होंने अपनी मां से पूछा… मैं आपके लिए भारत से क्या लेकर आऊं. उनकी मां ने कहा था भारत से तुम हल्दीघाटी की मिट्टी लेकर आना जिसे हजारों वीरों ने अपने रक्त से सींचा है।

आज मेवाड़पति महाराणा प्रताप सिंह जी सिसौदिया की पुण्यतिथि पर वीर योद्धा को सादर नमन
🙏🙏

लेख : Nayiwalistory
चित्र : ReSanskrit

#NarwarDarshan #MaharanaPratap #RanaPratap #MaharanaPratapPunyatithi #RanaJi #Haldighati #Rajput #Rajasthan #राजपूत #महाराणाप्रताप #महाराणा #राणा #प्रताप #महाराणा_प्रताप #पुण्यतिथि #नमन

Follow : Narwar Darshan

सब सुख लहै तुम्हारी सरना | शुभ मंगलवार | जय श्री राम

सब सुख लहै तुम्हारी सरना
तुम रक्षक काहू को डर ना।।

🙏🙏🙏🙏


*शुभ-मंगलवार!*
रुद्रावतार श्री महावीर जी अखिल विश्व का कल्याण करें।

#NarwarDarshan #JaiShriRam #JaiHanuman #TuesdayThoughts #जयश्रीराम #मंगलवार #शुभकामनाएं

Follow Us : 👇🏻👇🏻

● Facebook : facebook.com/narwardarshan
● Telegram : telegram.com/narwardarshan
● Instagram : instagram.com/narwardarshan
● Twitter : twitter.com/narwardarshan

Like | Comment | Share | Subscribe

शुक्रवार, 15 जनवरी 2021

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएँ | Happy Indian Army Day | Narwar Darshan

भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएँ।
जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳


जय हिंद 🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳

Follow : Narwar Darshan

#NarwarDarshan #IndianArmyDay #IndianArmy #indianarmylovers #GreatIndianArmy #JaiHind #JaiBharat #भारतीयसेनादिवस #इंडियनआर्मी #जयहिंद #जयभारत #भारतीयसेना #Salute #indianarmyday  #IndianArmyDay2021

गुरुवार, 14 जनवरी 2021

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ | Happy Makar Sankranti | Narwar Darshan | Festival of Kites

मकर संक्रांति की हार्दिक शुभकामनाएँ!


Follow 👇

Facebook : Narwar Darshan

Instagram : Narwar Darshan

Twitter : Narwar Darshan

Telegram : Narwar Darshan

YouTube Channel : Narwar Darshan Channel

💐💐💐💐

#NarwarDarshan #HappyMakarSankranti #MakarSankrati2021 #मकरसंक्रांति #मकरसंक्रांति_की_हार्दिक_शुभकामनाएं #celebrations #Laddu #kitesfestival 

मंगलवार, 12 जनवरी 2021

स्वामी विवेकानंद जयंती | राष्ट्रीय युवा दिवस | Narwar Darshan | National Youth Day | Swami Vivekanand : Narendra Nath Dutt

स्वामी विवेकानंद जयंती पर "राष्ट्रीय युवा दिवस" की शुभकामनाएँ।


•••
#NarwarDarshan #RashtriyaYuvaDiwas #NationalYouthDay #YOUTHDAY2021 #YuvaDiwas #swamivivekanandajayanti2021 #swamivivekananda #SwamiVivekanandJayanti #VivekanandJayanti #राष्ट्रीययुवादिवस #स्वामीविवेकानंद #युवादिवस2021

रविवार, 10 जनवरी 2021

विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ | नरवर दर्शन

विश्व हिन्दी दिवस की शुभकामनाएँ!


#नरवरदर्शन #हिंदी #भाषा #साहित्य #विश्वहिंदीदिवस #विश्वहिंदीदिवस2021 #vishwahindidiwas2021 #hindi #bhasha #sahitya #NarwarDarshan #worldhindiday2021 #WorldHindiDay #हिंदी_दिवस #विश्व_हिंदी_दिवस

गुरुवार, 7 जनवरी 2021

बर्डफ्लू की रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण दिशा निर्देश : मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग

2021 | Bird Flue (Avian Influenza)
•••
मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया जी ने इंदौर एवं नीमच जिले में बर्ड फ्लू रोग की स्थिति को देखते हुए जिले में रोकथाम हेतु कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए हैं।

जिले में चिन्हांकित स्थानों से 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट आदि तत्काल प्रभाव से आगामी 7 दिनों तक बंद रहेंगे।

पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए स्टेट डीआई लैब भोपाल को तत्काल भेजे जायें।

देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन एवं गुना जिले में कौओं में रोग के रोकथाम हेतु पूर्व में दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।


साभार : जनसंपर्क मध्यप्रदेश

फॉलो करें : नरवर दर्शन

#JansamparkMP #BirdFlue #avianinfluenza #Indore #Bhopal #Khargone #Guna #Gwalior #MadhyaPradesh #BreakingNews #Follow #Share #बर्डफ्लू

आज का सुविचार | नरवर दर्शन | Motivational Thoughts

फल की अभिलाषा छोड़कर कर्म करने वाला मनुष्य ही मोक्ष प्राप्त करता है!

- श्रीमद्भागवतगीता

#NarwarDarshan 


#Suvichar #Thursday #Motivation #Thoughts #ThursdayMorning #MorningVibes #PositiveVibes #Geeta #ThursdayThoughts #ThursdayMotivation #Spritual #Follow #Like #Bhagwat #सुविचार