गुरुवार, 3 नवंबर 2022

नरवर नगर परिषद ने मनाया अनूठा उत्सव, मध्यप्रदेश स्थापना दिवस पर कार्यालय में स्कूली बच्चों ने बनाईं सुन्दर कलाकृतियाँ

नगर परिषद कार्यालय में स्कूली बच्चों ने बनाईं सुंदर कलाकृतियाँ, मंत्री जी ने अवलोकन कर, की सराहना।

नरवर दर्शन. मध्यप्रदेश के 67वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में प्रदेश भर में 01 नवम्बर से 7 नवम्बर तक विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। जिसके क्रम में नगर परिषद नरवर में भी रंगोली, पेंटिंग्स और स्वच्छता श्रमदाम कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिसमें नरवर के विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने सुंदर रंगोलियाँ और पेंटिंग्स बना कर नगर परिषद कार्यालय के सुंदरता में चार चाँद लगा दिए।


बच्चों द्वारा बनाई गई रंगोली और पेंटिंग्स का अवलोक श्री जसवंत जाटव, केबिनेट मंत्री दर्जा, मध्यप्रदेश पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम अध्यक्ष ने किया और छात्र-छात्राओं की प्रतिभा की सराहना की। खिलते हुए रंगों और महकते फूलों से बनी रंगोलियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।


कला और संस्कृति की विशेष परख रखने वाली नगर परिषद अध्यक्ष श्रीमति पदमा संदीप माहेश्वरी जी ने स्वयं बच्चों के साथ मिलकर रंगोली बनाई और रंगोलियों का अवलोकन कर छात्र-छात्राओं की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की और मार्गदर्शन दिया।


स्कूली नन्हें कलाकार बच्चों को संबोधित करते हुए श्री जसवंत जाटव, पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम चेयरमेैन कैबिनेट मंत्री दर्जा ने कहा कि - मध्यप्रदेश अपना 67वां स्थापना दिवस मना रहा है। प्रदेश के मुखिया यशस्वी मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नेतृत्व में मध्यप्रदेश ने नईं ऊँचाईयों को छुआ है और कला, संस्कृति, पर्यटन, उद्योग आदि क्षेत्रों में नये कीर्तिमान स्थापित किए हैं। उन्होंने कहा कि नरवर को पर्यटन के क्षेत्र में आगे बढाने के लिए अनेक योजनाएँ तैयार की गयी हैं, जिन्हें अमली जामा पहनाया जा रहा है और हमारा नरवर पर्यटन पटल पर एक प्रमुख स्थान होगा। नरवर के विभिन्न शासकीय-अशासकीय विद्यालयों के बच्चों से रूबरू होते हुए मंत्री जी ने कहा कि जैसे श्री शिवराज सिंह चौहान जी पूरे प्रदेश के बच्चों के मामा हैं, तो आज से मैं करैरा विधानसभा के सभी बालक-बालिकाओं का मामा हूँ। जब मंत्री जी ने बच्चों से पूछा कि क्या आपको मंजूर है, तो सभी बच्चों ने एक सुर हाँ कहकर मामा-भांजे के इस संबंध का समर्थन किया।


कार्यक्रम में रंगोली और पेंटिंग्स बनाने वाले बच्चों को मंत्री जी, अध्यक्ष जी, नप सीएमओ और नप पार्षदगणों द्वारा प्रोत्साहन स्वरूप पुरस्कार प्रदान किये गये। मंत्री जी ने बच्चों की सुन्दर पेंटिग्स पर अपनी स्वेच्छा से ही ऑटोग्राफ दिये और उन्हें संभालकर कार्यालय में प्रदर्शित करने के निर्देश दिये। कार्यक्रम में स्वागत भाषण और आभार उपयंत्री श्री आरके जैन ने दिया और मंच संचालन नगर परिषद के पवन सिंह बैश ने किया।


रंगोली-पेंटिंग्स कार्यक्रम के समापन के बाद पुराना थाना ग्राउण्ड में नपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों और निकाय के अधिकारी-कर्मचारियों द्वारा सफाई मित्रों के साथ श्रमदान किया गया।


मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के इस रंगोली-पेंटिग्स कार्यक्रम में मुख्यरूप से श्री जसवंत जाटव, पशुधन एवं कुक्कुट विकास निगम अध्यक्ष, नगर परिषद नरवर अध्यक्ष श्रीमति पदमा माहेश्वरी, नप उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र गुर्जर, नप सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, , नप पार्षदगण श्री धर्मेन्द्र कुशवाह, श्री बालकिशन कुशवाह, श्री राकेश गुड्डू सोनी, श्री शंकरलाल रजक, श्री मनोज मित्तल, श्री टीपू खान एवं नगर परिषद उपयंत्री श्री आरके जैन, लेखापाल श्री अशोक कुमार शिवहरे, एआरआई श्री हबीब मोहम्मद कुर्रैशी, एआरआई श्री धर्मेन्द्र कुमार कोली, श्री दीपक खटीक, श्री अरविन्द शर्मा, श्री गजेन्द्र राठौर, श्री पुरुषोत्तम शिवहरे, श्री पवन सिंह बैश, श्री अंकुर जैन, श्री सुरेश चौरसिया, श्री मनोज सक्सैना, श्री जावेद कुर्रैशी, श्री पंकज चौरसिया, श्री सतीश बाथम, श्री छोटू एवं नरवर की आँगनवाडी कार्यकर्ता/सहायिका एवं शासकीय सीएम राइज विद्यालय, शासकीय कन्या विद्यालय, अशासकीय भारतीय विद्यालय, शौर्य स्कूल, उत्कर्ष विद्यालय के अध्यापक एवं छात्र-छात्राएँ शामिल रहे।

फॉलो करें :

नरवर दर्शन

मंगलवार, 1 नवंबर 2022

हर्षोल्लास के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, हितग्राहियों को बाँटे योजनाओं के स्वीकृति पत्र! Madhya Pradesh Sthapna Divas News form Narwar Via : Narwar Darshan

हर्षोल्लास के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, हितग्राहियों को बाँटे योजनाओं के स्वीकृति पत्र!
---
आज दिनांक 01 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद नरवर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। स्वीकृति पत्रों का वितरण प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी, अध्यक्ष महोदया श्रीमति पदमा माहेश्वरी, नपा उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री फ़िरोज खान, उपयंत्री श्री आरके जैन, नगर परिषद पार्षदगण श्री ध्रुव कुशवाह, श्री बालकिशन कुशवाह, श्री राकेश गुड्डू सोनी, श्री शंकरलाल रजक, श्री मनोज मित्तल के हस्ते किया गया।

मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदर्भ में अपने विचार साझा करते हुए श्री माहेश्वरी जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश नित-निरंतर आगे बढ़ रहा है और नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रदेश के नागरिकों के लिए सुशासन की पहल करते हुए प्रदेश भर में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि नागरिकों को शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ़्तर के चक्कर ना लगाने पड़ें, बल्कि सरकार स्वयं हितग्राहियों के द्वार-द्वार पर जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ देगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय के द्वार नरवर के आम नागरिकों के लिए 24 घंटे घुले हैं। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत होने पर आप बेझिझक संपर्क करें, हमारा प्रयास रहेगा कि आपकी शिकायत पर त्वरित सुनवाई और कार्यवाही हो।

नपाध्यक्ष महोदया श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नगर के विकास में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की, उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर यदि अपने नगर नरवर की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा नरवर सबसे सुंदर और सबसे अलग होगा।

नगर परिषद नरवर के सभागार में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी, अध्यक्ष महोदया श्रीमति पदमा माहेश्वरी, नपा उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री फ़िरोज खान, उपयंत्री श्री आरके जैन, नगर परिषद पार्षदगण श्री ध्रुव कुशवाह, श्री बालकिशन कुशवाह, श्री राकेश गुड्डू सोनी, श्री शंकरलाल रजक, श्री मनोज मित्तल और नगर परिषद नरवर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहे।
---
#NarwarDarshan #MadhyaPradesh #Scheme #MadhyaPradeshSthapnaDivas #मध्यप्रदेश_स्थापना_दिवस
•••
#NarwarDarshan #MadhyaPradeshDarshan #MadhyaPradesh #SthapnaDivas #MPQuiz #DiamondState #TigerState #CheetahState #HeartOfIncredibleIndia #HeartOfIndia #Competition #QuestionAnswer #QandA #मध्यप्रदेश_स्थापना_दिवस #मध्यप्रदेश #हृदयप्रदेश

Earthquake in Jabalpur MP Madhya Pradesh: जबलपुर समेत एमपी के इन जिलों में लगे भूकंप के झटके, डर से सहमे लोग

Earth Quake in Jabalpur: जबलपुर। मध्य प्रदेश में आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं, भूकंप के झटके 6 जिलों में महसूस किए गए, जिसका केंद्र डिंडौरी बताया जा रहा है. इसके अलावा जबलपुर, बालाघाट, मंडला, अनूपपुर और उमरिया जिले में भी भूकंप के झटके महसूस हुए. यानि पूरे महाकौशल अंचल में धरती हिल गई. 
Follow : Narwar Darshan