हर्षोल्लास के साथ मनाया मध्यप्रदेश स्थापना दिवस, हितग्राहियों को बाँटे योजनाओं के स्वीकृति पत्र!
---
आज दिनांक 01 नवम्बर 2022 को मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर नगर परिषद नरवर द्वारा भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान अभियान अंतर्गत प्राप्त आवेदनों के हितग्राहियों को मध्यप्रदेश शासन की विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के स्वीकृति पत्र प्रदान किये गए। स्वीकृति पत्रों का वितरण प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी, अध्यक्ष महोदया श्रीमति पदमा माहेश्वरी, नपा उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री फ़िरोज खान, उपयंत्री श्री आरके जैन, नगर परिषद पार्षदगण श्री ध्रुव कुशवाह, श्री बालकिशन कुशवाह, श्री राकेश गुड्डू सोनी, श्री शंकरलाल रजक, श्री मनोज मित्तल के हस्ते किया गया।
मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के संदर्भ में अपने विचार साझा करते हुए श्री माहेश्वरी जी ने कहा कि प्रदेश के मुखिया श्री शिवराज सिंह जी चौहान के कुशल नेतृत्व में मध्यप्रदेश नित-निरंतर आगे बढ़ रहा है और नए कीर्तिमान गढ़ रहा है। प्रदेश के नागरिकों के लिए सुशासन की पहल करते हुए प्रदेश भर में 17 सितम्बर से 31 अक्टूबर तक मुख्यमंत्री जनसेवा अभियान चलाया गया, जिसका मुख्य उद्देश्य यह था कि नागरिकों को शासकीय सेवाओं का लाभ लेने के लिए किसी दफ़्तर के चक्कर ना लगाने पड़ें, बल्कि सरकार स्वयं हितग्राहियों के द्वार-द्वार पर जाकर उन्हें योजनाओं का लाभ देगी। उन्होंने कहा कि नगर परिषद कार्यालय के द्वार नरवर के आम नागरिकों के लिए 24 घंटे घुले हैं। किसी भी प्रकार की समस्या अथवा शिकायत होने पर आप बेझिझक संपर्क करें, हमारा प्रयास रहेगा कि आपकी शिकायत पर त्वरित सुनवाई और कार्यवाही हो।
नपाध्यक्ष महोदया श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी ने मध्यप्रदेश स्थापना दिवस की शुभकामनाएं देते हुए नगर के विकास में आम नागरिकों से सहयोग की अपील की, उन्होंने कहा कि हम सभी मिलकर यदि अपने नगर नरवर की बेहतरी के लिए कार्य करेंगे तो निश्चित ही हमारा नरवर सबसे सुंदर और सबसे अलग होगा।
नगर परिषद नरवर के सभागार में आयोजित मध्यप्रदेश स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुख्यरूप से भाजपा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी, अध्यक्ष महोदया श्रीमति पदमा माहेश्वरी, नपा उपाध्यक्ष श्री ब्रजेन्द्र सिंह गुर्जर, सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, सांसद प्रतिनिधि श्री फ़िरोज खान, उपयंत्री श्री आरके जैन, नगर परिषद पार्षदगण श्री ध्रुव कुशवाह, श्री बालकिशन कुशवाह, श्री राकेश गुड्डू सोनी, श्री शंकरलाल रजक, श्री मनोज मित्तल और नगर परिषद नरवर के अधिकारी एवं कर्मचारीगण तथा विभिन्न हितग्राहीमूलक योजनाओं के लाभार्थी शामिल रहे।
---
#NarwarDarshan #MadhyaPradesh #Scheme #MadhyaPradeshSthapnaDivas #मध्यप्रदेश_स्थापना_दिवस
•••
#NarwarDarshan #MadhyaPradeshDarshan #MadhyaPradesh #SthapnaDivas #MPQuiz #DiamondState #TigerState #CheetahState #HeartOfIncredibleIndia #HeartOfIndia #Competition #QuestionAnswer #QandA #मध्यप्रदेश_स्थापना_दिवस #मध्यप्रदेश #हृदयप्रदेश
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें