गुरुवार, 17 अगस्त 2017

कैसे पहुँचें राजा नल दमयंती की राजधानी प्राचीन नरवर तक

चले आईए कि रस्ते तैयार हैं ... 

विध्यांचल की घनी पहाडियों में बसा नरवर. सिंध की गोद में हँसता खेलता नरवर. नल-दमयंती और ढोला-मारू के जैसी प्रेम कथाओं से महकता नरवर. नरवर  एक शहर, एक इतिहास, अनेक गाथाएँ ... बहुत कुछ। ❤️


नरवर आना इतना आसान है, कि आप आ ही जाएँगे। पूछते तलाशते, घूमते फिरते। कैसे भी करके।


यहाँ नरवर पहुँचने के कुछ आसान रास्तों के बारे में बताया गया है। इसमें गूगल मैप का रूट लिंक भी शामिल है, जिसपर क्लिक करते ही आपको मुख्य स्थानों से नरवर का रूट / रास्ता दूरी सहित पता चल जाएगा।

Train / Bus / Air Route

ग्वालियर की ओर से आना


ग्वालियर से नरवर की कुल दूरी लगभग 100 किमी है। मान लीजिए आप ग्वालियर आ पहुँचे हैं। ग्वालियर तो महानगर है सो देश के सभी बडे शहरों से रेलमार्ग से जुडा है। ग्वालियर में एयरपोर्ट भी है जहाँ से देश के कई बडे शहरों से घरेलू एयरलाइंस नियमित उड़ान भरती हैं। आप अब ग्वालियर से नरवर के लिए चल दीजिए ... वहाँ से NH3 राष्ट्रीय राजमार्ग (यही आगरा-मुम्बई हाईवे है) दक्षिण की ओर आता है। यहाँ से आप घाटीगाँव से थोड़ा आगे चलकर रानीघाटी मार्ग पकड़ सकते हैं, जो आपको घने जंगलों से होते हुए सीधे नरवर पहुँचा देगा। लेकिन सलाह यह है कि ये मार्ग सुरक्षित नहीं है। यदि आप एडवेंचर प्रेमी है तो यह रास्ता आपके लिए रोमांचकारी हो सकता है। 
इसके अलावा आप उसी एनएच3 से होते हुए शिवपुरी से पहले ही सतनवाड़ा पर रुककर राईट हैंड पर टर्न लेंगे तो आप नरवर-शिवपुरी रोड पर होंगे। करीब 50 मिनट की दूरी तय कर आप नरवर पहुँच जाएँगे।
 ये रहा गूगल मार्गदर्शक ... आपकी मदद के लिए -

झाँसी की ओर से आना

झांसी से नरवर की दूरी लगभग 90 किमी है। ग्वालियर की तरह ही झाँसी भी सभी बडे शहरों से रेलमार्ग से जुडा है। झाँसी से नरवर आने के लिए आप बस या निजी वाहन से करैरा होते हुए नरवर पहुँच सकते हैं।

जिला मुख्यालय शिवपुरी की ओर से

शिवपुरी नरवर का जिला मुख्यालय है। यहाँ से नरवर मात्र 45 कि.मी. है। आप निजी वाहन या यात्री बस के माध्यम से सतनवाडा होते हुए और घने जंगल, नदी, डेम आदि का लत्फ उठाते हुए नरवर पहुँच सकते हैं।

और ये रहा शिवपुरी से नरवर का मार्ग (क्लिक करिए)

Have a Query?

Just Ask to us : narwardarshan@gmail.com

Or message us at our official facebook page

Click here to conncet with us: Narwar Darshan Official

Click here to conncet with us: Narwar Darshan


(Thanks To Visit)

... Stay Connected ...