सोमवार, 10 अप्रैल 2023

नरवर के लिए बडी उपलब्धि, नपाध्यक्ष के पत्र पर पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव की मोहर लगी

बहुप्रतीक्षित बाईपास रोड नरवर का कार्य शीघ्र होगा पूर्ण। मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने अधिकारियों को दिए शीघ्र कार्य कराए जाने के निर्देश।



नरवर. नरवर को ग्रामीण अंचल से जोडने वाली बाईपास रोड जो विगत लम्बे समय से निर्माण के लिए प्रतीक्षा के पायदान पर खडी थी, वह अब अंतिम पायदान को पार करते हुए निर्माण के निकट पहुँच गयी है। ऐसा इसलिए कहा जा रहा है क्योंकि नगर परिषद नरवर अध्यक्ष पदमा संदीप माहेश्वरी द्वारा मध्यप्रदेश शासन के लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव को बाईपास रोड निर्माण के लिए लिखे गये पत्र पर पीडब्लूडी मंत्रालय से मोहर लग चुकी है।

संलग्न नोटशीट के अनुसार लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव ने नपाध्यक्ष के पत्र का हवाला देते हुए कहा है कि नगर परिषद नरवर का बाईपास रोड, जो कि एमपीआरडीसी (मध्यप्रदेश सडक विकास निगम) के अंतर्गत आता है, को वर्णित तथ्यों के दृष्टिगत मार्ग का सुदृढीकरण शीघ्र कराया जाना सुनिश्चित किया जाये।

उल्लेखनीय है कि बाईपोस रोड से नरवर जनपद के लगभग 40 से अधिक गाँव जुडते हैं, और यह आवागमन के लिए सर्वाधिक सुलभ और सुगम मार्ग है। परंतु पिछले समय से निर्माण कार्य अधूरा पडा होने से इस रोड पर असुविधा होने के कारण आना जाना ना के बराबर हो गया था।

अब जैसा कि मध्यप्रदेश शासन के पीडब्लूडी मंत्री गोपाल भार्गव के निर्देशन में लोकनिर्माण मंत्रालय द्वारा की गयी कार्यवाही से स्पष्ट है कि नगर परिषद नरवर अंतर्गत बाईपास रोड के दिन फिरने वाले हैं और जल्द ही बाईपास रोड का निर्माण कार्य प्रारम्भ होकर सम्पन्नता को प्राप्त होगा। बाईपास रोड के बनाए जाने से न केवल नगर परिषद नरवर बल्कि सुदूर ग्रामीण अंचल में भी हर्ष का व्याप्त है। इस महत्वपूर्ण माँग के लिए क्षेत्रवासियों ने लोकनिर्माण मंत्री गोपाल भार्गव, स्थानीय राजनीतिज्ञों, नपाध्यक्ष पदमा-संदीप माहेश्वरी, जिला प्रशासन एवं स्थानीय प्रशासन का आभार व्यक्त किया है।