नरवर में धुवाई चौराहे पर देर रात 10 बजे दुकानों में अचानक भडकी आग, लाखों का सामान जलकर खाक।
नरवर. शिवपुरी जिले के नरवर में धुवाई चौराहा मार्केट में तीन दुकानें आगजनी की घटना में जलकर खाक हो गयीं। रविवार रात करीब 10 बजे हुई इस आगजनी में दुकानों में लाखों का नुकसान होना बताया जा रहा है। जानकारी के अनुसार आग सबसे पहले मोबाईल शोप में लगी, बाद में पास की परचूने एवं ऑनलाईन सेंटर की दुकान भी चपेट में आ गयी। देर रात करीब 10 बजे नगर परिषद नरवर की फायर ब्रिगेड को कॉल किया गया, जिस पर नप की फायर ब्रिगेड तत्काल मौके पर पहुँची और आग पर पानी डालकर काबू पाना शुरू किया। लेकिन दुकानों की शटर बंद होने से और अंदर लगी आग के कराण शटर खोलने में परेशानी के कारण फायर सर्विस में काफी मशक्कत करनी पडी। समय पर फायर वाहन के पहुँचने पर लोगों ने नप नरवर की सेवाओं की सराहना भी की। लेकिन दुकानों में लाखों रुपये के नुकसान को लेकर हर कोई चिंतित दिखा।
प्राप्त जानकारी के अनुसार गोलू कुशवाह की मोबाईल की दुकान में पहले आग लगी, जिसके बाद पास की राजकुमार कुशवाह की परचूने की एवं अजीत कुशवाह की ऑनलाईन सेंटर तक आग फैल गयी। नरवर में आगजनी की खबर मिलते ही स्थानीय प्रशसान अलर्ट मोड में आया और नरवर तहसीलदार संतोष धाकड, नप नरवर सीएमओ प्रवीण नरवरिया, नरवर थाना प्रभारी विनय यादव समेत प्रशासनिक दलबल मौके पर मौजूद रहा और आगजनी की घटना पर त्वरित एक्शन लिया गया।
Watch live video here -- नरवर में धुवाई पर दुकानों में लगी आग का वीडियो देखें
जेसीबी से तोडा गया दुकान का शटर
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया की दुकान के अंदर आग भयानक रूप ले चुकी थी, जिससे लोहे का शटर पूरी तरह लाल होकर खतरनाक हो गया। ऐसे में शटर खोल पाना और आग पर काबू पाना काफी मुश्किल हो रहा है। अंततः जेसीबी मशीन से दुकान का शटर तोडा गया, जिसके बाद फायर ब्रिगेड से दुकान के अंदर तक पानी की बौछार गयी, तब कहीं जाकर मुश्किलों से आग पर काबू पाया गया। यदि समय रहने फायर वाहन न बुलाया जाता, अथवा थोडी देर होती तो दुकान और ज्यादा दुकानों तक पहुँच सकती थी और हादसा व नुकसान बहुत बडा हो जाता।
शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका
बताया जा रहा है कि नरवर में धुवाई मार्केट में तीन दुकानों में लगी आग का प्राथमिक कारण शॉर्ट सर्किट हो सकता है। जिसमें मोबाईल शोप में सबसे अधिक नुकसान हुआ है, परचूने की दुकान में भी काफी नुकसान है साथ ही ऑनलाइन सेंटर में आंशिक क्षति बताई जा रही है। पुलिस ने आग लगने के मामले जाँच शुरू कर दी है तथा नुकसान का आँकलन किया जा रहा है।
#Narwar
#NarwarDarshan
#BreakingNarwar
#NarwarNews
#NarwarUpdates
#NarwarKiKhabar
#NarwarLive #Video