2021 | Bird Flue (Avian Influenza)
•••
मध्यप्रदेश पशुपालन विभाग के अपर मुख्य सचिव श्री जेएन कंसोटिया जी ने इंदौर एवं नीमच जिले में बर्ड फ्लू रोग की स्थिति को देखते हुए जिले में रोकथाम हेतु कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने के दिशा निर्देश दिए हैं।
जिले में चिन्हांकित स्थानों से 1 किलोमीटर के क्षेत्र में कुक्कुट बाजार, चिकन मार्केट आदि तत्काल प्रभाव से आगामी 7 दिनों तक बंद रहेंगे।
पोल्ट्री फार्म, जलाशयों के आसपास से पोल्ट्री एवं प्रवासी पक्षियों के नमूने एकत्र कर जांच के लिए स्टेट डीआई लैब भोपाल को तत्काल भेजे जायें।
देवास, उज्जैन, खंडवा, खरगौन एवं गुना जिले में कौओं में रोग के रोकथाम हेतु पूर्व में दिशा निर्देश जारी किये जा चुके हैं।
साभार : जनसंपर्क मध्यप्रदेश
#JansamparkMP #BirdFlue #avianinfluenza #Indore #Bhopal #Khargone #Guna #Gwalior #MadhyaPradesh #BreakingNews #Follow #Share #बर्डफ्लू
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें