रविवार, 24 जनवरी 2021

How to DownloadDigital Voter Card | eEPIC Card डिजिटल वोटर ID कार्ड

अब आपका 'मतदाता पहचान पत्र' (Voter ID Card) भी आधार कार्ड और पैन कार्ड की तरह डिजिटल डॉक्यूमेंट होने जा रहा है।

यहाँ देखिए पूरी जानकारी :

जानकारी के मुताबिक 25 जनवरी यानि "राष्ट्रीय मतदाता दिवस" (National Votets Day) के मौके पर सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद वोटर कार्ड का डिजिटल वर्शन जारी करेंगे। 

वोटर कार्ड होगा डिजिटल डॉक्यूमेंट।
• मोबाइल फोन में डाऊनलोड किया जा सकेगा।
• eEPIC नम्बर होगा सर्वमान्य।
• e-EPIC App में होगी सम्पूर्ण जानकारी।

चुनाव आयोग (Election Commission) सोमवार 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाएगा। इसी मौके पर केन्द्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद Digital Voter Card जारी करेंगे।

जब मतदाता पहचान पत्र डिजिटल रूप में जारी हो जाएगा तो इसे कहीं भी इंटरनेट के माध्यम से मोबाइल फोन या कम्प्यूटर में डाऊनलोड किया जा सकेगा तथा इसका प्रिंट भी लिया जा सकेगा।

25 जनवरी 2021 से चुनाव आयोग e-EPIC एप की शुरुआत कर रहा है, जिसके जरिए Digital Voter Card जनरेटर किए जा सकेंगे। यह डिजिटल लॉकर की सुविधा से लैस होगा। eEPIC मतदाता फोटो पहचान पत्र का डिजिटल वर्ज़न है।

चुनाव आयोग ने रविवार को जारी अपने एक बयान में कहा है कि : "केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद सोमवार को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर e-EPIC कार्यक्रम लॉन्च करेंगे और पांच नए मतदाताओं को e-EPIC और इलेक्टर फोटो पहचान पत्र प्रदान करेंगे। यहाँ उल्लेखनीय है कि आधार कार्ड, पैन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस पहले से ही डिजिटल मोड में उपलब्ध हैं।

गौरतलब है कि भारत गणराज्य के स्वतंत्र गणतंत्र बनने से एक दिन पहले यानि 25 जनवरी, 1950 को चुनाव आयोग अस्तित्व में आया था. पिछले कुछ वर्षों से, 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसी को ध्यान में रखते हुए 25 जनवरी को सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद मतदाता पहचान पत्र का इलेक्ट्रॉनिक वर्जन लॉन्च करेंगे।

टीम : नरवर दर्शन
Follow Us
---
Facebook :
Narwar Darshan
Twitter :
Instagram :
Telegram :

#NarwarDarshan #EEPIC #DigitalVoterCard #DigitalIndia #DigitalVoterID #डिजिटलवोटरकार्ड

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें