बुधवार, 21 सितंबर 2022

मशहूर हास्य अभिनेता राजू श्रीवास्तव का निधन

सबको हँसाने वाला गजोधर भैया उर्फ राजू भैया अपने चाहने वालों को रुला गया।

राजू श्रीवास्वत का निधन



राजू श्रीवास्तव (जन्म : २५ दिसम्बर १९६३, कानपुर) भारत के प्रसिद्ध हास्य कलाकार थे वह मुख्यत: आमआदमी और रोज़मर्रा की छोटी छोटी घटनाओं पे व्यंग सुनाने के लिए जाने जाते थे। उनकी मृत्यु 21 सितम्बर 2022 को गयी।



श्रीवास्तव १९९३ से हास्य की दुनिया में काम कर रहे थे। उन्होंने कल्यानजी आनंदजी, बप्पी लाहिड़ी एवं नितिन मुकेश जैसे कलाकारों के साथ भारत व विदेश में काम किया है। वह अपनी कुशल मिमिक्री के लिए जाने जाते हैं। उनको असली सफलता ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज से मिली। इस शो में अपने कमाल के प्रदर्शन की बदौलत वह घर-घर में सबकी जुबान पर आ गए। उन्होंने बिग बॉस ३, में हिस्सा लिया और २ महीने तक घर में सबको गुदगुदाने के बाद ४ दिसम्बर,२००९ को वोट आउट कर दिए गए।

2010 में, श्रीवास्तव अपने शो के दौरान अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम (Dawood Ibrahim) और पाकिस्तान पर मजाक भी किया करते थे लेकिन उन्हें पाकिस्तान से धमकी भरे फोन आए और चेतावनी दी कि वे इन पर मजाक न करे

श्रीवास्तव ने बिग बॉस 3 (Bigg Boss 3) में भी भाग लिया. बाद में उन्होंने कॉमेडी शो, कॉमेडी का महा मुकाबला में भाग लिया. 2013 में, राजू ने अपनी पत्नी के साथ नच बलिए सीजन 6 में भाग लिया| समाजवादी पार्टी (SP) ने 2014 के लोकसभा चुनाव के लिए राजू श्रीवास्तव को कानपुर से मैदान में उतारा. लेकिन 11 मार्च 2014 को श्रीवास्तव ने यह कहते हुए टिकट वापस कर दिया कि उन्हें पार्टी की स्थानीय इकाइयों से पर्याप्त समर्थन नहीं मिल रहा है. उसके बाद, वह 19 मार्च 2014 को भारतीय जनता पार्टी में शामिल हो गए. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें स्वच्छ भारत अभियान का हिस्सा बनने के लिए नामित किया|

राजू श्रीवास्तव की विभिन्न फिल्मों में उनकी भूमिका -

वर्ष

फ़िल्म

भूमिका

टिप्पणी

१९८८

तेज़ाब

विशेष उपस्थिति

१९८९

मैंने प्यार किया

ट्रक क्लीनर

१९९३

बाज़ीगर

कॉलेज विद्यार्थी

मिस्टर आज़ाद

१९९४

अभय

२००१

आमदनी अठन्नी खर्चा रुपइया

बाबा चिन चिन चू

२००२

वाह! तेरा क्या कहना

बन्ने खान का सहायक

२००३

मैं प्रेम की दीवानी हूँ

शम्भू

२००६

विद्यार्थी: द पावर ऑफ स्टूडेंट्स

इंस्पेक्टर जेके

२००७

बिग ब्रदर

ऑटो चालक तथा रिज़वान अहमद

बॉम्बे टू गोवा

एंथनी गोंसाल्वेस

२०१०

भावनाओं को समझो

दया फ्रॉम गया

बारूद: द फायर - अ लव स्टोरी'

२०१७

टॉयलेट: एक प्रेम कथा

फिरंगी

विशेष उपस्थिति

शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

नपाध्यक्ष नरवर श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी ने दिया संबल योजना में लाभ हेतु जागरूकता संदेश

नपाध्यक्ष ने दिया संबल योजना का लाभ लेने हेतु जागरूकता संदेश।
नरवर. मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना जो कि वर्ष 2018 में शुरू की गई थी, को नए स्वरूप में पुनः मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुभारम्भ किया गया है। नवीन स्वरूप में इस जनकल्याण योजना को संबल 2.0 नाम दिया गया है। उक्त योजना के संबंध में नगर परिषद नरवर अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी द्वारा नगरवासियों को जागरूकता संदेश देते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। श्रीमती माहेश्वरी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा Sambal 2.0 Portal शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से पात्र हितग्राही योजना में पंजीयन कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करा सकते हैं। योजना में पंजीयन होने के उपरांत पंजीकृत श्रमिकों को योजना के विभिन्न घटकों में लाभ लेने की पात्रता होगी।
नपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। जिसके क्रम में संबल योजना में पंजीयन हेतु नगरवासियों को जागरूकता संदेश जारी किया गया है।

संबल 2.0 हेतु पात्रता
1- मध्यप्रदेश का मूलनिवासी हो
2 - आयकर दाता ना हो
3 - शासकीय सेवा में ना हों।
4 - भूमि 1 हेक्टेयर से अधिक ना हो।
5 - आयु 18 से 60 वर्ष हो।

योजना के प्रमुख घटक/लाभ
1 - प्रसूति सहायता (16,000₹)
2 - अंत्येष्टि सहायता (5,000₹)
3 - अनुग्रह सहायता सामान्य मृत्यु (200000₹)
4 - अनुग्रह सहायता दुर्घटना मृत्यु (400000₹)
5 - स्थाई अपंगता - 200000₹
6 - आंशिक स्थाई अपंगता - 100000₹
पंजीयन की प्रक्रिया
Sambal 2.0 हेतु पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिस हेतु आप किसी भी MPOnline/CSC केंद्र से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन उपरांत प्राप्त पावती और पंजीयन फॉर्म भरा हुआ मय आवश्यक दस्तावेज यथा : आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र परिवार आईडी आदि की छायाप्रति कार्यालय नगर परिषद नरवर में जमा कराएं।
संबल 2.0 पोर्टल का लिंक : Sambal 2.0
अधिक जानकारी हेतु योजना प्रभारी
श्री जावेद कुरैशी से दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें :
7440960022

आपकी हितचिंतक :
श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी
अध्यक्ष
नगर परिषद नरवर

#NagarParishadNarwar #NarwarDarshan #Narwar #Sambal #SambalPortal #SambalYojna #संबल #सम्बलयोजना #मध्यप्रदेश #नरवरदर्शन