शुक्रवार, 9 सितंबर 2022

नपाध्यक्ष नरवर श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी ने दिया संबल योजना में लाभ हेतु जागरूकता संदेश

नपाध्यक्ष ने दिया संबल योजना का लाभ लेने हेतु जागरूकता संदेश।
नरवर. मध्यप्रदेश शासन की मुख्यमंत्री जनकल्याण सम्बल योजना जो कि वर्ष 2018 में शुरू की गई थी, को नए स्वरूप में पुनः मध्यप्रदेश सरकार द्वारा शुभारम्भ किया गया है। नवीन स्वरूप में इस जनकल्याण योजना को संबल 2.0 नाम दिया गया है। उक्त योजना के संबंध में नगर परिषद नरवर अध्यक्ष श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी द्वारा नगरवासियों को जागरूकता संदेश देते हुए योजना का अधिक से अधिक लाभ लेने की अपील की है। श्रीमती माहेश्वरी ने योजना के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि मध्यप्रदेश शासन द्वारा Sambal 2.0 Portal शुरू किया गया है, जिसके माध्यम से पात्र हितग्राही योजना में पंजीयन कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन दर्ज करा सकते हैं। योजना में पंजीयन होने के उपरांत पंजीकृत श्रमिकों को योजना के विभिन्न घटकों में लाभ लेने की पात्रता होगी।
नपाध्यक्ष ने कहा कि हमारा उद्देश्य प्रत्येक योजना का लाभ समाज के अंतिम छोर पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है। जिसके क्रम में संबल योजना में पंजीयन हेतु नगरवासियों को जागरूकता संदेश जारी किया गया है।

संबल 2.0 हेतु पात्रता
1- मध्यप्रदेश का मूलनिवासी हो
2 - आयकर दाता ना हो
3 - शासकीय सेवा में ना हों।
4 - भूमि 1 हेक्टेयर से अधिक ना हो।
5 - आयु 18 से 60 वर्ष हो।

योजना के प्रमुख घटक/लाभ
1 - प्रसूति सहायता (16,000₹)
2 - अंत्येष्टि सहायता (5,000₹)
3 - अनुग्रह सहायता सामान्य मृत्यु (200000₹)
4 - अनुग्रह सहायता दुर्घटना मृत्यु (400000₹)
5 - स्थाई अपंगता - 200000₹
6 - आंशिक स्थाई अपंगता - 100000₹
पंजीयन की प्रक्रिया
Sambal 2.0 हेतु पंजीयन ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से किया जा रहा है जिस हेतु आप किसी भी MPOnline/CSC केंद्र से पंजीयन करा सकते हैं। पंजीयन उपरांत प्राप्त पावती और पंजीयन फॉर्म भरा हुआ मय आवश्यक दस्तावेज यथा : आधार कार्ड, बैंक खाता, समग्र परिवार आईडी आदि की छायाप्रति कार्यालय नगर परिषद नरवर में जमा कराएं।
संबल 2.0 पोर्टल का लिंक : Sambal 2.0
अधिक जानकारी हेतु योजना प्रभारी
श्री जावेद कुरैशी से दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें :
7440960022

आपकी हितचिंतक :
श्रीमती पदमा-संदीप माहेश्वरी
अध्यक्ष
नगर परिषद नरवर

#NagarParishadNarwar #NarwarDarshan #Narwar #Sambal #SambalPortal #SambalYojna #संबल #सम्बलयोजना #मध्यप्रदेश #नरवरदर्शन

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें