गुरुवार, 20 अक्टूबर 2022

राजा नल की ऐतिहासिक नगरी नरवर है सभी प्रकार के पर्यटनों के लिए उपयुक्त, पर्यटन विभाग के सहयोग से होगा टूरिज्म का विस्तार

MP Tourism प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला जी से हुई शानदार और सकारात्मक मुलाकात।

श्री शिवशेखर शुक्ला (पीएस पर्यटन एवं संस्कृति विभाग मध्यप्रदेश शासन) से मुलाकात कर पत्र सौंपते श्री संदीप माहेश्वरी जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मध्यप्रदेश)

नरवरदर्शन. आज भोपाल स्थित मध्यप्रदेश पर्यटन विभाग के मुख्यालय पर श्री संदीप माहेश्वरी जी (प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा मध्यप्रदेश) ने MP Tourism और संस्कृति विभाग के प्रमुख सचिव श्री शिव शेखर शुक्ला जी से मुलाकात की। नरवर से विशेष जुड़ाव रखने वाले श्रीमंत महाराज ज्योतिरादित्य सिंधिया जी (केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री, भारत सरकार) की सोच के अनुरूप नरवर के ऐतिहासिक स्मारकों का अनुरक्षण करते हुए नरवर को पर्यटन के क्षेत्र में स्थापित करने हेतु और मुख्य पर्यटन-सर्किट (कूनो-शिवपुरी-"नरवर"-ओरछा-खजुराहो) से जोड़ने हेतु पर्यटन विभाग को पत्र सौंपा। जिसपर MP Tourism PS श्री शुक्ला जी ने आश्वस्त करते हुए कहा कि नरवर में जल्द ही पर्यटन विभाग के विशेषज्ञों का एक दल आएगा, जो नरवर के भौगोलिक और ऐतिहासिक तथ्यों का अवलोकन कर नरवर में पर्यटन के विस्तार की कार्ययोजना तैयार करने में सहायक होगा। 

मध्यप्रदेश में 13 नगरीय निकायों को मिली है विशेष अनुदान राशि, नरवर को नहीं मिली।

अभी हाल ही में पर्यटन विकास हेतु मध्यप्रदेश में कुछ नगरीय निकायों को विशेष अनुदान राशि प्रदान की गई है, इस संदर्भ में भी पर्यटन विभाग को पत्र देकर अवगत कराया है कि नरवर भी ओरछा, चंदेरी, अमरकंटक जैसे नगरीय निकायों से किसी भी सूरत में कमतर नहीं है, अतः नरवर को भी विशेष अनुदान राशि आवश्यक रूप से मिलना चाहिए।

पर्यटन के लिए सभी प्रकार से उपयुक्त है शिवपुरी जिले का एतिहासिक कस्बा नरवर

चार प्रकार के पर्यटन क्षेत्रों का धनी हमारा नरवर, जिसमें आसपास समृद्ध ग्रामीण क्षेत्र होने से ग्रामीण पर्यटन, श्री लोढ़ी माता जैसा प्रसिद्ध धार्मिक स्थल होने से धार्मिक पर्यटन, नदियाँ-तालाब-पहाड़ इत्यादि सुन्दर प्राकृतिक वातावरण होने से साहसिक पर्यटन और प्राचीन तथा भारत का दूसरा सबसे विशाल नरवर दुर्ग जैसी ऐतिहासिक विरासत होने से ऐतिहासिक पर्यटन की असीम संभावनाएं समाहित हैं।

नरवर में पर्यटन का कार्यक्षेत्र बढ़ने से ना केवल पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा बल्कि स्थानीय नागरिकों के लिए रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे और सभी वर्गों को समुचित रोजगार उपलब्ध हो सकेगा।

नरवर को टूरिज्म के क्षेत्र में स्थापित करने के हमारे प्रयास नरवर को पर्यटन पटल पर अपेक्षित स्थान मिलने तक सदैव जारी रहेंगे।

टीम - नरवर दर्शन
(पोस्ट शेयर करें)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें