शुक्रवार, 28 जुलाई 2023

नरवर किले के कच्चे रास्ते पर लगाए जाएँगे पेवर ब्लॉक्स बनेगा ड्रैनेज

नरवर किले के कच्चे रास्ते पर आना जाना होगा सुविधाजनक, लगाए जा रहे हैं पेवर्स एवं पानी की निकासी के लिए बनेगा ड्रैनेज।


 

पुरातत्व विभाग की स्वीकृत राशि से नरवर किले पर बन रही रोड़ में जो किन्हीं कारणों से अधूरी छूट गयी, उसकी शेष 40 लाख रुपए राशि लोकनिर्माण विभाग के पास बची हुई थी। जिसे बहुत प्रयासों के बाद वापिस लेकर नरवर किले पर डाली गई कच्ची रोड़ पर पेवर ब्लॉक्स लगाने में उपयोग की जाएगी।

कार्य के संबंध में जानकारी देते हुए प्रदेश कार्यसमिति सदस्य, भाजपा श्री संदीप माहेश्वरी जी ने बताया कि उक्त 40 लाख रुपए की शेष राशि से किला रोड़ पर पेवर्स एवं ड्रैनेज का जितना भी अधिकतम कार्य हो सकता है, वह कराया जाएगा। इस हेतु बीते रोज भूमि पूजन किया जा चुका है और यथाशीघ्र कार्य प्रगतिरत होकर पूर्णता को प्राप्त होगा।

किले की कच्ची रोड़ पर पेवर्स और ड्रैनेज का कार्य होने से न केवल बाहर से आने वाले पर्यटकों को सुविधा होगी, बल्कि स्थानीय आमजनों को भी आवागमन में सुविधा होगी। इससे मिट्टी का कटाव रुकेगा और निचली बस्तियों में बरसात में होने वाली समस्याओं में कमी आएगी।
श्री माहेश्वरी ने इस कार्य में प्रत्यक्ष और परोक्ष रूप से सहयोग देने वाले समस्तजनों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

#Narwar #NarwarFort #FortRoad #KilaRoad #NarwarKaKila NarwarDarshan

Follow us : Narwar Darshan

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें