गुरुवार, 8 अगस्त 2024

शिवपुरी जिले में आज भारी बारिश की चेतावनी | नरवर में बीती रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी

नरवर में रात भर से जारी है रिमझिम बारिश का दौर


नरवर. शिवपुरी के जिले की नरवर तहसील में 7 अगस्त 2024 की बीती रात से रिमझिम बारिश का दौर जारी है। रात भर से हो रही बारिश आज सुबह 8 अगस्त को भी लगातार जारी है। 8 अगस्त की सुबह बारिश के साथ हुई जिसके बाद दोपहर 12-1 बजे तक बारिश थमी लेकिन बादल छाए रहे।


मौसम विभाग ने 8 अगस्त 2024 के लिए शिवपुरी जिले में भारी बारिश और गरज चमक के साथ बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी है की है। जिसका असर जिले में अलग अलग स्थानों पर देखने को मिल सकता है। पर्याप्त बारिश के बाद मौसम का मिजाज बदला है और तापमान में भी गिरावट दर्ज की गयी है। जिससे लोगों को उमस और गर्मी से छुटकारा भी मिला है। दिनभर बाद छाए रहने से और बारिश होने से रात में हल्की सर्दी का अहसास भी होने लगा है। यह सर्द मौसम की नींव पडने के दिन हैं।

मौसम और अन्य खबरों से अपडेट बने रहने के लिए नरवर दर्शन से जुडें।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें