नरवर के पास ग्राम देहरेटा सानी में भारतीय वायुसेना का फाईटर विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त, दोनों पायलट हादसे से इजेक्ट होकर सुरक्षित बचे
नरवर. आज मध्यप्रदेश शिवपुरी जिले की नरवर तहसील अंतर्गत ग्राम देहरेटा सानी के पास खेतों में भारतीय वायुसेना का टू-सीटर लडाकू विमान मिराज-2000 दुर्घटनाग्रस्त होकर जल गया। यह हादसा दोपहर के करीब 2.30 बजे हुआ। फाईटर प्लेन में तकनीकि खामी का पता लगते ही विमान में सवार दोनों पायलेट्स ने खुद को इजेक्ट (सुरक्षित बाहर निकाल) कर बचा लिया। जिससे उन्हें आंशिक चोटें जरूर आई हैं।
जानकारी के अनुसार हादसे के तत्काल बाद दोनों पायलेट्स को वायुसेना के हेलीकॉप्टर से इलाज के लिए ले जाया गया है। घटना स्थल से एक तस्वीर भी सामने आई है जिसमें घायल पायलेट फोन पर किसी से बात करते दिखाई दे रहे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पायलेट्स को एयरफोर्स की टीम ग्वालियर लेकर गयी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन विमानों ने ग्वालियर से नियमित प्रशिक्षण उडान भरी थी। जिसमें से दो फाईटर प्लेन तो सुरक्षित वापिस लौट गये, परंतु यह एक विमान नरवर के पास देहरेटा सानी गाँव में खेतों दुर्घटनाग्रस्त हो गया। वायुसेना की ओर से शुरुआती वजह तकनीकि खामी बताते हुए जाँच के आदेश दिये गये हैं।
पायलट ने फोन पर सीनियर अफसरों की दी जानकारी --
फाईटर प्लेन में हादसे में घायल हुए पायटल ने फोन पर अपने सीनियर अफसरों को घटना की जानकारी दी। उन्होंने कहा - "जोशी , जाधव बोल रहा हूँ ... वेस्ट में इजेक्ट हुआ हूँ। जहाँ पर एयरक्राफ्ट क्रैश हुआ है, मैं वहीं पर हूँ। आसानी से देख सकते हो। मेरे साथ भोला सर थे। प्लीज प्लीज जल्दी से मदद भेजो।"
पायलट जाधव ने अपनी लोकेशन बताई, उन्होंने कहा - "एयरक्राफ्ट जल रहा है। ऊपर से स्पष्ट दिख जाएगा। मदद भेजो" इस दौरान ग्रामीणों को चुप कराया जो लगातार शोर कर रहे थे।
भारतीय वायुसेना की ओर से सोशल मीडिय प्लेटफॉर्म X पर आधिकारि बयान जारी कर बताया गया कि #IndianAirForce का मिराज-2000 रुटीन ट्रैनिंग के दौरान सिस्टम में गडबडी के कारण क्रैश हो गया। दोनों पायलेट्स इजेक्ट होकर सुरक्षित हैं। दुर्घटना की जाँच के लिए भारतीय वायुसेना की ओर से आदेश दिये गये हैं।Follow
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें