सोमवार, 10 जून 2024

नरवर में युद्ध स्तर पर जारी है जलस्रोतों की सफाई और संरक्षण का अभियान

नगर परिषद नरवर निकाय अन्तर्गत जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण का अभियान जोरों पर।
आज दिनाँक 10-06-2024 को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव जी के महत्वाकांक्षी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद नरवर निकाय अंतर्गत स्थित राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया पर सामूहिक अभियान के रूप में साफ-सफाई की गई। जिसमें प्रातः 06 बजे से शुरू हुए अभियान में धर्म तलैया में पड़ी पॉलीथिन, प्लास्टिक, मिट्टी व काँच की बोतलों समेत सभी प्रकार के हानिकारक ठोस अपशिष्ट को हटाया गया। जिसके बाद कचरे से भरी पड़ी जल संरचना साफ-सुथरी नज़र आने लगी।
इस महनीय कार्य में स्वयं नपाध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी जी, नप नरवर सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया जी, नप पार्षदगण श्री श्री शंकरलाल रजक जी, श्री मुलायम कुशवाह जी, श्री बालकिशन कुशवाह जी, श्री धर्मेन्द्र डब्बू कुशवाह जी, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री महेश परिहार जी, JAP से जुड़े श्री राकेश लक्षकार जी, CMCLDP के छात्रगण, CM राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री धनीराम कुशवाह जी एवं शिक्षकगण, भाजपा जिला महामंत्री श्री किशन सिंह रावत जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रावत जी, श्री नरोत्तम शर्मा जी, श्री परमाल सिंह बकीला गुर्जर समेत नगर के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, तथा निकाय के समस्त कर्मचारीगण व सफाई मित्रों ने प्राण-प्रण से जुटकर श्रृंखला बनाकर धर्म तलैया में श्रमदान करके साफ-सफाई की
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण और जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण का यह अभियान स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं, NGOs की जनभागीदारी का है। नपाध्यक्ष श्रीमति पदमा-संदीप माहेश्वरी जी एवं नप CMO श्री प्रवीण कुमार नरवरिया जी ने नगरवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने का आग्रह किया है।
श्रमदान - जल गंगा संवर्धन अभियान - धर्म तलैया नरवर
राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया, नरवर

1 टिप्पणी: