बुधवार, 12 जून 2024

आज नरवर में की गयी अस्पताल कैम्पस में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई

आज नरवर में की गयी अस्पताल कैम्पस में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में जलस्रोतों के संरक्षण, संवर्धन, जीर्णोद्धार और पुनर्जीवीकरण के लिए *जल गंगा संवर्धन अभियान* चलाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जलस्रोतों जैसे कुंआ, तालाब, बावड़ी इत्यादि की साफ-सफाई कर उनके संरक्षण व संवर्धन के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में नरवर में नगर परिषद नरवर के तत्वावधान में संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान में पारवाली लखना तालाब, छोटा तालाब और धर्म तलैया की साफ-सफाई और संरक्षण के बाद आज नरवर अस्पताल कैम्पस में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक महत्व की बावड़ी का सामूहिक प्रयासों से कायाकल्प किया गया।
जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी एवं नप सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, उपयंत्री श्री आरके जैन ने विशेष रुचि लेते हुए जनभागीदारी से श्रमदान के द्वारा अस्पताल बावड़ी में सफाई कार्य किया गया। इस महनीय कार्य में नरवर CBMO श्री एलडी शर्मा एवं स्टाफ, नप पार्षद श्री मानवेन्द्र सिंह सोलंकी, JAP से जुड़ी नवांकुर संस्था के श्री राकेश लक्षकार, श्री सुरेश कुशवाह, सफाई दरोगा, मैट एवं सफाई मित्र, नप कर्मचारीगण श्री गजेन्द्र कुशवाह, श्री अरविंद शर्मा, श्री पवन सिंह बैश, श्री दीपक खटीक, श्री सुरेश चौरसिया, श्री अंकुर जैन, श्री जावेद कुरैशी, श्री राघवेन्द्र कुशवाह, श्री गजेन्द्र राठौर, श्री मनोज सक्सेना, श्री मोनू शिवहरे, श्री सुरेश शर्मा, श्री पंकज चौरसिया, श्री सतीश बाथम समस्त सभी नप कर्मी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि नरवर में जल गंगा संवर्धन अभियान (पूर्व में "नमामि गंगे अभियान") विश्व पर्यावरण दिवस यानि 5 जून 2024 से संचालित है। जिसमें 5 जून को परवाली माता मंदिर, लखना तालाब पर जल-सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसके अगले दिन 6 जून 2024 को नप कार्यालय में जल संरक्षण विषय पर निबंध लेखन, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
बाद में शासन द्वारा नमामि गंगे अभियान का नाम बदलकर "जल गंगा संवर्द्धन अभियान" कर दिया गया। जिसमें 8 जून से 9 जून तक छोटा तालाब पर सफाई कार्य किया गया, जिसके बाद 10  जून से 11 जून तक राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया में सामूहिक श्रमदान से साफ-सफाई की गई और इसी क्रम को अनवरत जारी रखते हुए आज 12 जून 2024 को अस्पताल कैम्पस की बावड़ी में सफाई कर उसका कायाकल्प कर संरक्षण किया गया।
नरवर से जुड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें "नरवर दर्शन" से।

#NarwarDarshan
#NarwarKaKila
#NarwarKaItihas
#NarwarKeRaja
#NarwarNews
#NarwarUpdates
#नरवरकाइतिहास

2 टिप्‍पणियां: