नगर परिषद नरवर की पुराने थाने के पास वाली दुकान का ई-टेंडर निकाला जा चुका है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया के द्वारा दुकान ले सकते हैं।
इस ई नीलामी सूचना पत्र में दुकान के टेंडर बारे में पूरी जानकारी दी गयी है |
निर्धारित टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त दुकान को ले सकता है। इसमें ऑनलाइन टेंडर में अधिकतम राशि डालने वाले व्यक्ति को दुकान लेने की पात्रता होगी।
नगर परिषद कार्यालय के सामने बल्लू गडरिया के मकान के पास उक्त दुकान का निर्माण नगर परिषद नरवर द्वारा कराया गया है। यह दुकान नीलाम किया जाना है। यह दुकान अनारक्षित है जो किसी भी वर्ग के व्यक्ति, पुरुष या महिला के नाम से उक्त दुकान हेतु ऑनलाइन निविदा डाल सकते हैं। निविदा डालने की अंतिम तारीख 28 जून 2024 शाम 05:30 बजे तक है दुकान नीलामी की विस्तृत जानकारी एवं शर्तों को निविदा विज्ञप्ति में दी गई साइट (MP-eTender) पर देखा जा सकता है।
Hi
जवाब देंहटाएंHi
जवाब देंहटाएं25000
जवाब देंहटाएं25000
जवाब देंहटाएं