गुरुवार, 20 जून 2024

ऑनलाइन बुकिंग करें - नरवर किला घूमने का टिकट | पूरी जानकारी यहाँ देखें

नरवर किला घूमने के लिए मध्यप्रदेश शासन ने संस्कृति विभाग के पोर्टल पर ऑनलाइन टिकट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई है।


नरवर का किला कहाँ है?

नरवर का प्राचीन किला मध्यप्रदेश के शिवपुरी जिलांतर्गत नरवर में स्थित है। यह जिला मुख्यालय शिवपुरी से उत्तर की ओर 45 किलोमीटर, झाँसी से पश्चिम की ओर लगभग 60 किलोमीटर और ग्वालियर से दक्षिण की ओर लगभग 100 किलोमीटर की दूरी पर है।
नरवर के लिए नजदीकी रेलवे स्टेशन क्रमशः शिवपुरी, झाँसी और ग्वालियर हैं, जिसमें से झाँसी व ग्वालियर देश के लगभग सभी बडे शहरों से रेलवे से जुडे हैं।

नरवर किले का इतिहास क्या है?

नरवर महाभारतकालीन ऐतिहासिक नगरी है। जिसका उल्लेख महाभारत समेत अनेक प्राचीन ग्रंथों में मिलता है। महाभारत के वन पर्व में नरवर के राजा नल-दमयंती की कहानी का उल्लेख मिलता है। जिसमें पांडवों के वनवास काल में महर्षि बृहदश्व धर्मराज युधिष्ठिर समेत पांडवों को राजा नल-दमयंती के अपने साम्राज्य को हारने और निषध देश से निष्कास की कथा सुनाते हैं।
इसके अलावा नरवर श्री लोढीमाता के चमत्कारों के लिए जाना जाता है तथा नरवर से आल्हखण्ड के प्रमुख नायक आल्हा ऊदल में से ऊदल से भी संबंध रहा है। बताते हैं कि नरवर ऊदल की ससुराल थी। आल्हखण्ड के दौरान नरवर को पथरीगढ के नाम से जाना जाता था। आल्हखण्ड में वर्णित बावन (52) गढ की लडाईयों में नरवरगढ की लडाई भी पथरीगढ के नाम से शामिल है।
बहुप्रसिद्ध ढोला-मारू की प्रेमकथा और मृगनयनी से भी नरवर का संबंध रहा है।

(इस लेख को लगातार अपडेट किया जा रहा है ...................)

शनिवार, 15 जून 2024

नगर परिषद नरवर ने निकाला प्राइम लोकेशन वाली दुकान का ई-टेंडर, यहाँ देखें पूरी जानकारी

नगर परिषद नरवर की पुराने थाने के पास वाली दुकान का ई-टेंडर निकाला जा चुका है। इच्छुक व्यक्ति ऑनलाइन टेंडर के माध्यम से नीलामी प्रक्रिया के द्वारा दुकान ले सकते हैं।

नगर परिषद नरवर की ई-नीलामी हेतु नवनिर्मित दुकान

इस ई नीलामी सूचना पत्र में दुकान के टेंडर बारे में पूरी जानकारी दी गयी है

निर्धारित टेंडर प्रक्रिया के माध्यम से इच्छुक व्यक्ति उपरोक्त दुकान को ले सकता है। इसमें ऑनलाइन टेंडर में अधिकतम राशि डालने वाले व्यक्ति को दुकान लेने की पात्रता होगी।


नगर परिषद कार्यालय के सामने बल्लू गडरिया के मकान के पास उक्त दुकान का निर्माण नगर परिषद नरवर द्वारा कराया गया है। यह दुकान नीलाम किया जाना है। यह दुकान अनारक्षित है जो किसी भी वर्ग के व्यक्ति, पुरुष या महिला के नाम से उक्त दुकान हेतु ऑनलाइन निविदा डाल सकते हैं। निविदा डालने की अंतिम तारीख 28 जून 2024 शाम 05:30 बजे तक है दुकान नीलामी की विस्तृत जानकारी एवं शर्तों को निविदा विज्ञप्ति में दी गई साइट (MP-eTender) पर देखा जा सकता है।




बुधवार, 12 जून 2024

आज नरवर में की गयी अस्पताल कैम्पस में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई

आज नरवर में की गयी अस्पताल कैम्पस में स्थित ऐतिहासिक प्राचीन बावड़ी की साफ-सफाई

मध्यप्रदेश शासन द्वारा प्रदेश भर में जलस्रोतों के संरक्षण, संवर्धन, जीर्णोद्धार और पुनर्जीवीकरण के लिए *जल गंगा संवर्धन अभियान* चलाया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जलस्रोतों जैसे कुंआ, तालाब, बावड़ी इत्यादि की साफ-सफाई कर उनके संरक्षण व संवर्धन के प्रयास किए जा रहे हैं।
इसी क्रम में नरवर में नगर परिषद नरवर के तत्वावधान में संचालित जल गंगा संवर्द्धन अभियान में पारवाली लखना तालाब, छोटा तालाब और धर्म तलैया की साफ-सफाई और संरक्षण के बाद आज नरवर अस्पताल कैम्पस में स्थित प्राचीन ऐतिहासिक महत्व की बावड़ी का सामूहिक प्रयासों से कायाकल्प किया गया।
जिसमें नपाध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी एवं नप सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया, उपयंत्री श्री आरके जैन ने विशेष रुचि लेते हुए जनभागीदारी से श्रमदान के द्वारा अस्पताल बावड़ी में सफाई कार्य किया गया। इस महनीय कार्य में नरवर CBMO श्री एलडी शर्मा एवं स्टाफ, नप पार्षद श्री मानवेन्द्र सिंह सोलंकी, JAP से जुड़ी नवांकुर संस्था के श्री राकेश लक्षकार, श्री सुरेश कुशवाह, सफाई दरोगा, मैट एवं सफाई मित्र, नप कर्मचारीगण श्री गजेन्द्र कुशवाह, श्री अरविंद शर्मा, श्री पवन सिंह बैश, श्री दीपक खटीक, श्री सुरेश चौरसिया, श्री अंकुर जैन, श्री जावेद कुरैशी, श्री राघवेन्द्र कुशवाह, श्री गजेन्द्र राठौर, श्री मनोज सक्सेना, श्री मोनू शिवहरे, श्री सुरेश शर्मा, श्री पंकज चौरसिया, श्री सतीश बाथम समस्त सभी नप कर्मी शामिल रहे।
उल्लेखनीय है कि नरवर में जल गंगा संवर्धन अभियान (पूर्व में "नमामि गंगे अभियान") विश्व पर्यावरण दिवस यानि 5 जून 2024 से संचालित है। जिसमें 5 जून को परवाली माता मंदिर, लखना तालाब पर जल-सम्मेलन का आयोजन किया गया था। इसके अगले दिन 6 जून 2024 को नप कार्यालय में जल संरक्षण विषय पर निबंध लेखन, स्लोगन एवं चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित की गई थी।
बाद में शासन द्वारा नमामि गंगे अभियान का नाम बदलकर "जल गंगा संवर्द्धन अभियान" कर दिया गया। जिसमें 8 जून से 9 जून तक छोटा तालाब पर सफाई कार्य किया गया, जिसके बाद 10  जून से 11 जून तक राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया में सामूहिक श्रमदान से साफ-सफाई की गई और इसी क्रम को अनवरत जारी रखते हुए आज 12 जून 2024 को अस्पताल कैम्पस की बावड़ी में सफाई कर उसका कायाकल्प कर संरक्षण किया गया।
नरवर से जुड़ी अपडेट्स के लिए जुड़े रहें "नरवर दर्शन" से।

#NarwarDarshan
#NarwarKaKila
#NarwarKaItihas
#NarwarKeRaja
#NarwarNews
#NarwarUpdates
#नरवरकाइतिहास

मंगलवार, 11 जून 2024

नरवर में इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के लिए खेल विभाग को मिला आवंटित 2.72 हैक्टेयर भूमि का आधिपत्य।

नरवर में खेल विभाग को आवंटित 2.72 हैक्टेयर भूमि पर बनेगा बहुद्देशीय इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम।


नरवर में खेल विभाग द्वारा मुख्यमंत्री खेल अधोसंरचना विकास योजना अंतर्गत इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम बनाया जाएगा। जिसके लिए सभी आवश्यक कार्यवाही पूर्ण की जा चुकी है। जिसमें नरवर के सिकंदरपुर हलका में भूमि सर्वे क्र 533 में से 2.72 हैक्टेयर भूमि मध्यप्रदेश शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी है, जिसका आधिपत्य भी खेल विभाग ने ले लिया है।

पुलिस थाना नरवर के सामने स्थित नल-दमयंती खेल मैदान

नरवर में बहुउद्देशीय खेल मैदान के लिए लंबे समय से प्रयासरत नपाध्यक्ष श्रीमति पदमा माहेश्वरी एवं प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने खेल मंत्रालय को इस बावत् पत्र भेजकर इनडोर एवं आउडोर स्टेडियम बनाने की माँग की थी जिसके लिए निरंतर प्रयासरत रहते हुए खेल विभाग को सिकंदरपुर हलका में आरक्षित सर्वे नंबर 533 में से 2.72 हैक्टेयर भूमि खेल विभाग को हस्तांतरित की जा चुकी थी। जिसमें अभी हाल ही में शिवपुरी कलेक्टर श्री रवीन्द्र कुमार चौधरी से मुलाकात कर खेल विभाग को आधिपत्य दिलाया गया है।



 नरवर में खेल मैदान बनने से क्षेत्रीय युवा वर्ग को विशेष लाभ मिलेगा। जिसमें विभिन्न खेलों में रुचि रखने वाले नौजवान अब अपने खेल-कौशल को और अधिक निखार सकते हैं तथा अपनी योग्यता अनुसार राष्ट्रीय-अंतर्राष्ट्रीय स्तर तक खेलों में अपना प्रदर्शन कर नरवर का नाम रौशन कर सकते हैं।

नरवर को मिली इस उपलब्धि के लिए उन्होंने सहयोग करने वाले सभी जनप्रतिनिधियों एवं विभागीय अधिकारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया है।

नरवर में इनडोर एवं आउटडोर स्टेडियम के लिए आरक्षित भूमि


सोमवार, 10 जून 2024

नरवर में युद्ध स्तर पर जारी है जलस्रोतों की सफाई और संरक्षण का अभियान

नगर परिषद नरवर निकाय अन्तर्गत जलस्रोतों के संरक्षण और पुनर्जीवीकरण का अभियान जोरों पर।
आज दिनाँक 10-06-2024 को माननीय मुख्यमंत्री डॉ. श्री मोहन यादव जी के महत्वाकांक्षी जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत नगर परिषद नरवर निकाय अंतर्गत स्थित राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया पर सामूहिक अभियान के रूप में साफ-सफाई की गई। जिसमें प्रातः 06 बजे से शुरू हुए अभियान में धर्म तलैया में पड़ी पॉलीथिन, प्लास्टिक, मिट्टी व काँच की बोतलों समेत सभी प्रकार के हानिकारक ठोस अपशिष्ट को हटाया गया। जिसके बाद कचरे से भरी पड़ी जल संरचना साफ-सुथरी नज़र आने लगी।
इस महनीय कार्य में स्वयं नपाध्यक्ष श्रीमती पदमा माहेश्वरी, प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्री संदीप माहेश्वरी जी, नप नरवर सीएमओ श्री प्रवीण कुमार नरवरिया जी, नप पार्षदगण श्री श्री शंकरलाल रजक जी, श्री मुलायम कुशवाह जी, श्री बालकिशन कुशवाह जी, श्री धर्मेन्द्र डब्बू कुशवाह जी, जन अभियान परिषद के विकासखंड समन्वयक श्री महेश परिहार जी, JAP से जुड़े श्री राकेश लक्षकार जी, CMCLDP के छात्रगण, CM राइज विद्यालय के प्राचार्य श्री धनीराम कुशवाह जी एवं शिक्षकगण, भाजपा जिला महामंत्री श्री किशन सिंह रावत जी, पूर्व जनपद अध्यक्ष श्री राजेन्द्र रावत जी, श्री नरोत्तम शर्मा जी, श्री परमाल सिंह बकीला गुर्जर समेत नगर के जनप्रतिनिधिगण, गणमान्य नागरिक, तथा निकाय के समस्त कर्मचारीगण व सफाई मित्रों ने प्राण-प्रण से जुटकर श्रृंखला बनाकर धर्म तलैया में श्रमदान करके साफ-सफाई की
मध्यप्रदेश शासन के निर्देशानुसार जल संरक्षण और जल संरचनाओं के पुनर्जीवीकरण का यह अभियान स्थानीय नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, संस्थाओं, NGOs की जनभागीदारी का है। नपाध्यक्ष श्रीमति पदमा-संदीप माहेश्वरी जी एवं नप CMO श्री प्रवीण कुमार नरवरिया जी ने नगरवासियों से इस अभियान में बढ़ चढ़ कर सहभागिता करने का आग्रह किया है।
श्रमदान - जल गंगा संवर्धन अभियान - धर्म तलैया नरवर
राज्य संरक्षित पुरातात्विक स्मारक धर्म तलैया, नरवर

शुक्रवार, 7 जून 2024

ग्वालियर से नरवर की दूरी, दिशा, किराया और आवागमन के लिए उपलब्ध साधनों की सम्पूर्ण जानकारी

ग्वालियर से नरवर किस ओर है? ग्वालियर से नरवर कैसे पहुँचें, इसकी पूरी जानकारी इस लेख में दी गयी है।
टीम नरवर दर्शन - यात्रा

श्री लोढीमाता की पवित्र पावन भूमि नरवर मध्यप्रदेश के ग्वालियर संभाग अंतर्गत आने वाले शिवपुरी जिले में स्थित है। राजा नल-दमयंती की ऐतिहासिक नगरी नरवर का उल्लेख महाभारतकाल में नलपुर के नाम से मिलता है। नरवर अपने इतिहास, विरासत, प्रकृति और लोढीमाता के चमत्कारों के लिए प्रसिद्ध है। यहाँ प्राचीन नरवर किला, श्री लोढीमाता मंदिर, श्री टपकेश्वर महादेव, मडीखेडा बाँध, मोहनी सागर बाँध तथा ग्वालियर जिले में नरवर की सीमा से लगा हुआ हरसी बाँध जैसे बडे-बाँध तीर्थ स्थल और पर्यटक स्थल के रूप में विद्यमान हैं। इसके अलावा नरवर में अनेक झील, झरने, तालाब और सिंध नदी का रमणीक तट भी मनमोहक है।

मैंने बीते दिनों ब्लॉग पर Google Analytics में देखा कि नरवर के लिए ग्वालियर से आने के बारे में लोगों ने Google Search किया है। इसलिए मुझे लगा कि इस पर एक सरल और संक्षिप्त लेख होना चाहिए। तो आज इस लेख में ग्वालियर से नरवर कैसे पहुँचें, इसी विषय पर पूरी जानकारी देने का प्रयास किया है। आप से अनुरोध है कि यदि आप भी एक पर्यटक के रूप में अथवा श्री लोढीमाता पर श्रद्धालु के रूप में नरवर आने के बारे में जानना चाहते हैं, तो यह लेख अवश्य पढें।

(लेख निरंतर अपडेट किया जा रहा है ...)

मंगलवार, 4 जून 2024

लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना जारी, 237 सीटों पर भाजपा की बढ़त।

आज मंगलवार दिनांक 04 जून 2024 को देश में सभी 543 लोकसभा सीटों पर मतगणना जारी है। जिसमें 237 सीटों पर भारतीय जनता पार्टी आगे चल रही है। कांग्रेस 95 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है।
लगातार चल रही मतगणना में प्रत्याशियों के बढ़त-चढ़ात जारी है। देर शाम तक जीत हार की स्थिति स्पष्ट होगी। लेकिन सभी के समर्थक रुझानों को देखते हुए जीत के बाद जश्न की तैयारियों के लिए बेहद उत्सुक दिखाई दे रहे हैं।

#ElectionsResults #LoksabhaElections2024 #MadhyaPradesh #Gwalior #Bhind #Morena #Guna #लोकसभा #चुनाव

सोमवार, 3 जून 2024

बैंक निफ्टी क्या होती है जिसने ने तोडे सारे रिकॉर्ड्स, लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने का हुआ असर।

 लोकसभा चुनाव 2024 के एग्जिट पोल आने के बाद भारतीय शेयर बाजार रिकॉर्ड तोड तेजी देखी गयी है। जिसमें पहली बार Sensex 76 हजार के पार और Nifty 23 हजार के हाई पर खुला।


Team Narwar Darshan | Monday, 03 June 2024



आज इंडियन शेयर मार्केट में लोकसभा चुनाव 2024 के Exit Poll आने के बाद रिकॉर्ड तोड तेजी देखने को मिली। जिसमें सेंसेक्स 76 हजार और निफ्टी 23 हजार के ऊपर खुला। इसी तेजी को देखते हुए आज विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर #Nifty50 ट्रेंड करता हुआ दिखाई दे रहा है।

शेयर बाजार से जुडे विशेषज्ञ बताते हैं कि लोकसभा चुनाव 2024 के रिजल्ट का इंतजार सभी को बेशब्री से है। क्योंकि सभी जानते हैं कि बाजार में इससे बढत-चढत होगी।

अधिक जानकारी के लिए Narwar Darshan पर लगातार जुडे रहें।